Special Trains For Diwali-Chhath: दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले लोगों अब किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भारतीय रेलवे ने त्यौहारों से पहले ही तैयारी शुरु कर दी है।
जिससे रोजाना 2 लाख रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि रेलवे इस साल 7 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
पिछले साल से ज्यादा ट्रेनें चलाएगा रेलवे
2023 में दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 4.500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है।
इस साल रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए 7,000 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं, इसलिए उत्तर रेलवे (NR) बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा।
NR ने इस साल 3050 स्पेशल ट्रेनों चलाने की घोषणा की है।
वहीं साल 2023 में उत्तर रेलवे ने 1082 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं।
इस बार चलाई जा रहीं ट्रेनें पिछले साल के मुकाबले 181 फीसदी ज्यादा हैं।
इनमें से अधिकांश ट्रेनें ऐसी हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर दौड़ेंगीं।
रेलवे के मुताबिक अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बढ़ेगी रेल कनेक्टिविटी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की बड़ी योजना को मंजूरी दी है।
इस योजना की कुल लागत 4553 करोड़ रुपये होगी।
जिससे उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार के लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।
इस परियोजना के तहत नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा।
इससे नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और मालगाड़ी के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही में सुविधा होगी।
The Union Cabinet approved Doubling of Narkatiaganj-Raxaul-Sitamarhi-Darbhanga & Sitamarhi-Muzaffarpur Section will significantly improve regional mobility, foster economic growth and facilitate easier access to important pilgrimage sites in Nepal. pic.twitter.com/hAXfidoBcD
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 24, 2024
वहीं 57 किमी लंबी नई रेल लाइन एर्रुपलेम-अमरावती-नंबुरु आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और गुंटूर जिलों और तेलंगाना के खम्मम जिले से होकर गुजरेगी।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाली 6,798 करोड़ की इन रेल परियोजनाओं से रेलवे नेटवर्क में 313 किमी तक विस्तार होगा।
The Union Cabinet chaired by Hon'ble PM Shri @narendramodi approved 1 doubling and 1 new Rail line project, aiming to strengthen Rail connectivity and generate direct employment.#CabinetDecisions pic.twitter.com/BKKCJ5Y8SX
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 24, 2024
9 नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गांवों और लगभग 12 लाख आबादी को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा 31 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) का अतिरिक्त माल यातायात होगा।
रेलवे ने बताया कि नई लाइन के प्रस्ताव से आंध्र प्रदेश के अमरावती को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें – दिवाली और छठ के मौके पर 30 नवंबर तक यहां चलेगी Festival Special Train