Homeलाइफस्टाइलUndercooked Pork Tapeworm: अधपका मांस खाने से बॉडी के अंदर हुए कीड़े,...

Undercooked Pork Tapeworm: अधपका मांस खाने से बॉडी के अंदर हुए कीड़े, CT स्कैन में आए नजर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Undercooked Pork Tapeworm In Human Body: इस वक्त दुनियाभर में अलग-अलग तरह की बीमारियां फैली हुई। कुछ बीमारियां ऐसी भी है जो खाने के जरिए फैलती है, खासकर अधपके मांस से।

इसे लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती है, जहां लोग पैरासाइट या टैपवर्म के शिकार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब यूएस बेस्ड डॉक्टर सैम गली ने अपने एक मरीज का सीटी स्कैन शेयर किया।

सीटी स्कैन में बॉडी में दिखे जिंदा कीड़े (Live worms seen in the body in CT scan)

25 अगस्त को, फ्लोरिडा हेल्थ जैक्सनविले विश्वविद्यालय के इमरजेंसी रूम में एक पेशेंट को लाया गया, जिसका सीटी स्कैन करने पर ये मामला सामने आया।

डॉक्टर सैम ने 26 अगस्त को अपने X अकाउंट पर एक पेशेंट का सीटी स्कैन शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा- यह अब तक का सबसे अजीबोगरीब सीटी स्कैन है, इलाज क्या है?

इस स्कैन में मरीज के शरीर के निचले हिस्से में ढेर सारे कीड़े दिख रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक ये कीड़े जिंदा है।

अधपका पोर्क खाने से हुआ इंफेक्शन (Infection caused by eating undercooked pork)

डॉक्टर सैम के मुताबिक- इन कीड़ों के वजह से मरीज के घुटने में इंफेक्शन हो गया और चोट लग गई है।

उन्होंने बताया कि मरीज ने अधपका पोर्क (सुअर का कच्चा मांस) खाया था। जिससे 5 से 12 हफ्ते बाद Gastrointestinal Tract में जिंदा कीड़े विकसित हो गए।

इस स्थिति को मेडिकल भाषा में Taenia Solium (टी. सोलियम) कहा जाता है, ये एक तरह का टेपवर्म है जो पोर्क (सुअर के मांस) में होता है।

ये लार्वा आंत की दीवार में के जरिए ब्लड में घुस जाता है और वहां से पूरे शरीर में कहीं भी फैल सकता है।

Undercooked Pork Tapeworm
Undercooked Pork Tapeworm

दिमाग तक पहुंच सकता है ये लार्वा (This larva can reach the brain)

डॉक्टरों ने बताया कि ये लार्वा या कीड़े पेशेंट के दिमाग तक पहुंच सकते हैं, जिससे दिमाग में सिस्ट बन सकता हैं।

ऐसे में सिरदर्द और अन्य गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वायरल सीटी स्कैन में चावल के आकार के कीड़े चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह त्वचा के नीचे गांठ पैदा कर सकता है और अगर यह मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी में फैल जाता है, तो संक्रमित व्यक्ति को सिरदर्द और दौरे पड़ सकते हैं।

Undercooked Pork Tapeworm
Undercooked Pork Tapeworm

क्या है सिस्टीसर्कोसिस? (What is Cysticercosis)

सिस्टीसर्कोसिस एक पैरासाइट इंफेक्शन है जो पोर्क या टेपवर्म की वजह से होता है।

यह इंफेक्शन तब होता है जब टेपवर्म लार्वा इंसान के टिश्यू को इनफेक्ट करते हैं जिससे शरीर में सिस्ट बन जाते हैं।

कैसे फैलता है ये (How cysticercosis is spread)

यह इंफेक्शन तब होता है जब कोई व्यक्ति दूषित भोजन या पानी का सेवन करता है जिसमें टेपवर्म के अंडे होते हैं।

ये अंडे इंटेस्टाइन में लार्वा बन जाते हैं. लार्वा मांसपेशियों, मस्तिष्क, आंख जैसे हिस्सों में चले जाते हैं।

इसके बाद लार्वा सिस्ट बन जाता है जो सूजन का कारण बन सकता है।

Undercooked Pork Tapeworm
Undercooked Pork Tapeworm

ऐसे बचें इस लार्वा से (How to prevent cysticercosis)

इस स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि खान-पान में हमेशा साफ-सफाई बनाए रखें।

साथ ही भोजन को खासकर मांस को आधा पका या कच्चा नहीं खाना चाहिए।

खराब या फिर ज्यादा पका हुआ खाना भी न खाएं।

खाने से पहले हमेशा अपने हाथ धोएं और अधपका सूअर का मांस न खाएं।

- Advertisement -spot_img