PM Suraksha Bima Yojana: अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है।
कई लोग महंगे प्रीमियम के चलते जीवन बीमा कराने से कतराते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार PMSBY योजना का संचालन कर रही है।
इस योजना के तहत 20 रुपये सालाना यानी 2 रुपये महीने से भी कम के खर्च पर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है।
योजना के लाभार्थी की अगर किसी हादसे में मौत हो जाती है तो नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।
आईए जानते हैं कि आप इस योजना का फायदा कैसे ले सकते हैं-
18 से 70 साल तक के लोग ले सकते हैं लाभ
क्या आप भी खोज रहे हैं सस्ता सुरक्षा बीमा, तो ये खबर आपके लिए है।
केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ दे रही है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सालाना सिर्फ 20 रुपये यानी महीने में 2 रुपये से भी कम खर्च पर 20 लाख रुपये तक का जीवन बीमा मिलता है।
इस स्कीम को खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है।
इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए।
वहीं अधिकतम 70 साल तक के लोग इस बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
आकस्मिक मौत और विकलांगता पर मिलेंगे 2 लाख रुपये
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर किसी लाभार्थी की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपये मिलते हैं।
इसके अलावा दुर्घटना में पूर्ण दिव्यांग होने पर जैसे दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खोना की स्थिति में भी 2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं दुर्घटना में स्थायी आंशिक विकलांगता जैसे एक आंख या एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपये मिलेंगे।
प्राकृतिक आपदा भी एक तरह की दुर्घटना ही है।
इसलिए बाढ़ या बिजली गिरने जैसी किसी भी कुदरती आपदा से होने वाली मृत्यु या दिव्यांगता इस बीमा योजना के तहत कवर होगी।
हालांकि, अगर कोई खुदकुशी करता है तो उस स्थिति में बीमा का कवर नहीं मिलेगा।
वहीं नियमों के मुताबिक, दुर्घटना होने पर 30 दिनों के अंदर पैसा क्लेम किया जाना चाहिए।
यहां से उठा सकते हैं PMSBY योजना का लाभ
PMSBY का फायदा लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ बैंक की किसी भी शाखा से ले सकते हैं, जहां भी आपका बैंक अकाउंट हो।
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं।
हर साल 31 मई को आपके बैंक खाते से ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के जरिए 20 रुपये का प्रीमियम कट जाएगा।
बीमा कवर की अवधि एक साल है, जो 1 जून से 31 मई के लिए होगी।
इसके बाद आपको बीमा पॉलिसी रिन्यू करानी होगी।
ध्यान रहे अगर पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है, तो पॉलिसी रद्द हो जाएगी।
प्रीमियम मिलने के बाद पॉलिसी को रिस्टोर किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें – सरकारी योजना के नाम पर ठगी, ये फर्जी ऐप खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट