Pradhan Mantri Awas Yojana: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के एक दिन बाद ही पीएम मोदी ने पहली कैबिनेट मीटिंग की और उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत एक बड़ा फैसला लिया।
इस मीटिंग में 3 करोड़ नए घर बनाने पर सहमति जताई गई। तो आइए जानते हैं कि क्या है ये पीएम आवास योजना और कौन इसके लिए पात्र हैं और कैसे करें अप्लाई।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
PMAY एक ऐसी सरकारी योजना है, जिससे लोगों को अपना खुद का मकान बनाने में मदद मिलेगी।
पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का फायदा सिर्फ गरीबों को ही मिलता है, लेकिन अब शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है।
इसमें इनकम के आधार पर कई कैटेगरी हैं और उन कैटेगरी के आधार पर लोन भी प्रोवाइड किया जाता है।
शुरुआत में पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपए तक थी और उसी पर सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब इसे 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
पीएम आवास योजना के फायदे
- कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को पीएमएवाई योजना पक्के मकान दिलाने में मदद करता है
- अगर किसी व्यक्ति के पास जमीन है तो वह मकान बनाने के लिए इस योजना के जरिए वित्तीय सहायता भी ले सकता है
- इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है, सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम के लेवल पर निर्भर करती है.
- इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
- पीएमएवाई योजना के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए
- आवेनदकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए
- प्रधानमंत्री आवास योजना 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए है
- योजना के लिए पात्र होने के लिए व्यक्ति के पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए
- अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है तो उसे भी योजना का फायदा नहीं मिलेगा
- EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
कैसे करें अप्लाई
- पीएम आवास योजना के लिए दो तरीके से आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) के जरिए आवेदन कर सकते हैं
- इसके बाद उस कैटगरी (एमआईजी, एलआईजी आदि) की पहचान करें जिसके तहत आप PMAY के लिए आवेदन कर सकते हैं
- मुख्य मेनू में नागरिक मूल्यांकन या सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक करें और आवेदक कैटेगरी का चयन करें
- आपको एक अलग पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना आधार विवरण दर्ज करना होगा
- अपने व्यक्तिगत, आय, बैंक खाते के विवरण और वर्तमान आवासीय पते के साथ ऑनलाइन PMAY का आवेदन भरें
कैप्चा कोड भरे, सभी जानकारी को वेरिफाई करें और सबमिट करें
ऑफलाइन कैसे करें अप्लाई
- नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं और वहां से फॉर्म लेकर भरें, ये सेंटर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से चलाए जाते हैं
- ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा, ध्यान रहे कि इसका पैसा वसूलने या जमा करने के लिए किसी भी प्राइवेट एजेंसी को काम नहीं दिया गया है
- आप चाहें तो किसी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं
- फॉर्म में जिन कागजातों का जिक्र करते हैं, उन सभी की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाकर जमा करें
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड
- पते का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र- फॉर्म 16, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट या लेटेस्ट आईटी रिटर्न की कॉपी
ये भी पढ़ें-
क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना, जिसमें किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़
MP सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को देगी 2500 रुपए, ऐसे करें अप्लाई