QR Code Scam: UPI ने ऑनलाइन लेनदेन को बेहद आसान बना दिया है।
लेकिन, इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं।
स्कैमर्स नकली QR कोड का उपयोग कर ठगी को अंजाम दे रहे है।
अगर आप भी QR Code स्कैन करके UPI पेमेंट करते हैं, तो सावधान हो जाइए।
आइए जानते हैं इसकी पहचान कैसे करें और इससे बचने के तरीके के बारे में-
QR कोड के खतरे से रहें सावधान
इंटरनेट ने जितना जीवन को सरल बनाया है, उतना ही ये खतरनाक भी है।
साइबर फ्रॉड करने वाले हर चीज की आड़ में ठगी कर लेते हैं।
UPI ने भारत में ऑनलाइन पैसे भेजने और लेने को बहुत आसान बना दिया है, लेकिन इसे भी हैकर्स ने नहीं छोड़ा।
अगर आप भी QR कोड स्कैन करके पेमेंट करते हैं, तो सतर्क रहें।
कहीं आपने स्कैमर्स के दिए नकली QR कोड को स्कैन कर लिया, तो आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे चले जाएंगे।
अगर आपको UPI से पैसे भेजना ही है तो, दूसरे व्यक्ति के UPI ID या मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं।
QR कोड पर भरोसा करने से बचें, खासकर तब जब आप उस QR कोड के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
अगर आपको किसी अजनबी जगह या संदेहास्पद दिखने वाली दुकान पर QR कोड स्कैन करने को कहा जाए, तो ऐसा करने से बचें।
धोखेबाज लोग अक्सर सार्वजनिक जगहों जैसे रेस्तरां, कियोस्क या बाजारों में नकली QR कोड लगा देते हैं।
इसलिए पेमेंट करने से पहले हमेशा सुनिश्चित करें कि QR कोड किसी विश्वसनीय दुकान या कंपनी का है।
जानें कैसे काम करता है QR Code Scam
QR कोड स्कैम में आपको एक नकली या खतरनाक QR कोड दिखाया जाता है, जो लगता QR कोड असली है।
ये अक्सर ऐसी जगहों पर होते हैं, जहां लोग भरोसा करते हैं जैसे दुकानें, डिलीवरी सर्विस या सोशल मीडिया।
जब आप इस कोड को स्कैन करते हैं, तो आपको लगता है कि आप किसी चीज़ का पेमेंट कर रहे हैं।
लेकिन, असल में आप वैध भुगतान के बजाय स्कैमर के खाते में पैसे ट्रांसफर कर देता है।
कुछ QR कोड में एक नकली ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी होता है।
अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके फोन में एक खतरनाक ऐप डाउनलोड हो जाता है।
कुछ मामलों में यह फर्जी लिंक आपके डिवाइस पर स्वचालित रूप से डाउनलोड हो जाता है।
यह ऐप आपके बैंक डिटेल्स और व्यक्तिगत जानकारी को चुरा सकता है।
QR कोड स्कैम से बचने के लिए जरूरी उपाय
- UPI लेनदेन के लिए एक अलग बैंक खाता बनाएं
- इस खाते में सिर्फ 3 से 4 हजार तक की सीमित राशि रखें
- अगर धोखाधड़ी होती भी है, तो आपका मुख्य बचत खाता सुरक्षित रहेगा
- संदिग्ध भुगतान अनुरोधों से सावधान रहें
- अगर आपको कोई संदिग्ध भुगतान अनुरोध या लिंक मिलता है, तो URL और भुगतान डिटेल्स को जांच लें
- फर्जी लिंक में अक्सर स्पेलिंग की गलतियां या असामान्य डोमेन नाम होते हैं
- लिंक की जांच करने से आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं
- कभी भी अनजान एप्लिकेशन इंस्टॉल न करें
- QR कोड स्कैन करने से पहले उसके स्रोत को सत्यापित करें
- बैंक खाते और UPI ऐप्स के लिए Two-Factor Authentication का उपयोग करें
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें