Homeलाइफस्टाइलचैत्र नवरात्र से पहले भक्तों को मिला तोहफा, रेलवे ने मैहर में...

चैत्र नवरात्र से पहले भक्तों को मिला तोहफा, रेलवे ने मैहर में दिया 30 ट्रेनों को स्टॉपेज, देखें लिस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

30 Trains Stoppage In Maihar:चैत्र नवरात्र में देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्त मध्य प्रदेश के मैहर (सतना) पहुंचकर मां शारदा के दर्शन करते हैं।

इस दौरान लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं मैहर आते है। जिसमें 60 फीसदी यात्री ट्रेन से य़ात्रा करने वाले होते है।

ऐसे में जबलपुर रेल मंडल ने मैहर स्टेशन तक यात्रियों को जाने के लिए ट्रेन सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है।

30 से ज्यादा ट्रेनों को स्टॉपेज

जबलपुर रेल मंडल ने यहां से गुजरने वाली करीब 30 से ज्यादा ट्रेनों को ठहराव दिया है।

मैहर स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों को 30 मार्च से 12 अप्रैल यहां पर पांच मिनट रोकने का निर्णय लिया है।

चैत्र नवरात्रि पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो सकती है।

ऐसे में रेलवे यहां पर ट्रेनों को रोकने के साथ-साथ स्टेशन पर नवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने, टिकट लेने, खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा के भी इंतजाम में लग गया है।

जिसके लिए जबलपुर समेत आसपास के बड़े स्टेशनों से रेल कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है।

मैहर रुकने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
  • 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस
  • 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  • 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
  • छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
  • धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस
  • 15268 एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 15267 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस
  • 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
  • 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी।

वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा।

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है।

इस दिन घट स्थापना का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है।

घटस्थापना मुहूर्त –

सुबह 06 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक

घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक

कब है अष्टमी और नवमी

इस बार चैत्र नवरात्र की महाष्टमी और महानवमी का संयोग देखने को मिल रहा है, क्योंकि इस बार पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है।

ऐसे में 8 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी।

इस प्रकार 5 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि का पूजन किया जाएगा और इसी दिन पर कन्या पूजन भी किया जाएगा।

इसी के साथ अगले दिन यानी 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि का पूजन और राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा।

- Advertisement -spot_img