Homeलाइफस्टाइलRaksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के बाद कैसे और कब उतारे राखी, उतारने...

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के बाद कैसे और कब उतारे राखी, उतारने के बाद करें ये काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

When to Remove Rakhi: आजकल ऐसा देखा गया है कि रक्षाबंधन के बाद भाई रात में या अगले दिन ही अपनी कलाई से राखी या रक्षासूत्र उतार देते हैं।

लेकिन क्या ऐसा करना सही है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

कब और कैसे उतारे राखी

राखी को लेकर अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि राखी कब और कैसे उतारे।

क्योंकि कई बार स्टूडेंट्स या ऑफिस जाने वाले लड़कों के लिए राखी को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है।

ऐसे में इसे निकालने का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है।

Gradient raksha bandhan illustration with talisman put on wrist

राखी खोलने का सही नियम

ऐसी मान्यता है कि राखी या रक्षासूत्र को कभी भी फौरन नहीं उतारना चाहिए।

राखी को रक्षाबंधन के 24 घंटे बाद या कुछ दिन बाद हीं खोलना चाहिए।

अगर संभव हो तो राखी को कम-से-कम जन्माष्टमी तक बांधकर रखना चाहिए।

पूरे साल न बांधे राखी

राखी कभी भी पूरे साल पहनकर भी नहीं रखनी चाहिए।

पितृपक्ष से पहले उतार दें राखी

इस बात का ध्यान रखें कि पितृपक्ष शुरू होने से पहले ही राखी उतार देनी चाहिए,

क्योंकि इस दौरान अगर आप राखी पहनते हैं, तो वह अशुद्ध हो जाती है।

राखी उतारने के बाद क्या करें

राखी को उतारकर कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए।

आप इसे किसी नदी या बहते पानी में विसर्जित कर सकते हैं या फिर किसी पेड़-पौधे में रख सकते हैं।

कई भाई, बहनों की इस निशानी को याद के तौर पर संभालकर भी रखते हैं।

Gradient raksha bandhan background

खंडित राखी का क्या करें

अगर राखी उतारने के दौरान खंडित हो गई हो तो उसे संभालकर नहीं रखना चाहिए। बल्कि किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए या जल में बहा देना चाहिए।

ऐसा करते समय उसके साथ एक रुपए का सिक्का भी रख दें या जल में प्रवाहित कर दें।

बता दें कि इस साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। जो सोमवार 19 अगस्त को है।

Happy Raksha Bandhan Indian festival beautiful elegant background

भद्राकाल का समय

19 अगस्त को सोमवार सुबह 5.32 बजे से भद्राकाल आरंभ हो जाएगा जो दोपहर 1.31 बजे तक रहेगा।

इसके बाद बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 1.32 बजे से शाम 4.20 मिनट तक रहेगा।

उसके बाद शाम में भी बहनें अपने भाइयों को शाम 6.39 बजे से रात 8.52 बजे तक राखी बांध सकती हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October