Homeलाइफस्टाइलरक्षाबंधन के बाद कितने दिन तक पहने राखी, कब और कैसे उतारें?...

रक्षाबंधन के बाद कितने दिन तक पहने राखी, कब और कैसे उतारें? जानें सही नियम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

How to remove Rakhi: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है।

इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी को कब और कैसे उतारना चाहिए? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए है!

Raksha Bandhan 2025, Lucky Rashi Colors, Rakhi By Rakhi, Brother Sister Love, Rakhi Special Rakhi Colors, Rashi, Rakhi Colors zodiac sign, which color should the sister wear, which color should the brother wear, Religion News, Special Story, Happy Raksha Bandhan, Raksha Bandhan Muhurat,

राखी कब उतारें? सही समय जानें

आजकल कई भाई रक्षाबंधन के अगले दिन ही राखी उतार देते हैं, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि:

  • राखी को कम से कम 24 घंटे तक बांधकर रखें।
  • इसे जन्माष्टमी तक पहनना शुभ माना जाता है।
  • पितृपक्ष (श्राद्ध) से पहले राखी उतार देनी चाहिए, क्योंकि इस दौरान इसे धारण करना अशुभ माना जाता है।
  • पूरे साल राखी न बांधे रखें, क्योंकि यह रक्षासूत्र का महत्व कम कर देता है।

Raksha Bandhan 2025, Lucky Rashi Colors, Rakhi By Rakhi, Brother Sister Love, Rakhi Special Rakhi Colors, Rashi, Rakhi Colors zodiac sign, which color should the sister wear, which color should the brother wear, Religion News, Special Story, Happy Raksha Bandhan, Raksha Bandhan Muhurat,

राखी कैसे उतारें? सही तरीका

राखी को उतारते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  1. राखी को कभी भी झटके से न उतारें, इसे धीरे-धीरे खोलें।
  2. उतारने के बाद इसे कहीं भी फेंके नहीं, बल्कि किसी पवित्र नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
  3. अगर राखी खंडित हो जाए, तो इसे किसी पेड़ के नीचे रख दें या जल में बहा दें। साथ में एक रुपए का सिक्का भी रखें।
  4. यादगार के तौर पर संभालकर रख सकते हैं, लेकिन खराब हो चुकी राखी को न रखें।

राखी उतारने के बाद क्या करें?

  • राखी उतारने के बाद भाई को चाहिए कि वह अपनी बहन की सुरक्षा और खुशहाली की प्रार्थना करे।
  • अगर राखी को जल में विसर्जित कर रहे हैं, तो मन में शुभ भावनाएं रखें।
  • कुछ लोग राखी को पूजा स्थल या डायरी में संभालकर रखते हैं, जो एक अच्छी परंपरा है।

Raksha Bandhan 2025, Lucky Rashi Colors, Rakhi By Rakhi, Brother Sister Love, Rakhi Special Rakhi Colors, Rashi, Rakhi Colors zodiac sign, which color should the sister wear, which color should the brother wear, Religion News, Special Story, Happy Raksha Bandhan, Raksha Bandhan Muhurat,

 

राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्यार और विश्वास का प्रतीक है।

इसे उतारने का भी एक सही तरीका और समय होता है। अगर आप इन नियमों का पालन करेंगे, तो रक्षाबंधन का पूरा फल मिलेगा।

- Advertisement -spot_img