April Vrat Tyohar 2025: मार्च में जहां होली और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्यौहार आए। वहीं चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हुई।
अब अप्रैल माह में भी हिंदू धर्म के कई प्रमुख और बड़े व्रत-त्यौहार आने वाले हैं।
अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है।
इनमें राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया और कामदा एकादशी जैसे व्रत-त्यौहारों के नाम भी शामिल हैं।
आइए जानते हैं अप्रैल में कब किस दिन कौनसा त्यौहार या व्रत मनाया जाएगा…
अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार लिस्ट
- विनायक चतुर्थी- 1 अप्रैल 2025
- राम नवमी- 6 अप्रैल 2025
- चैत्र नवरात्रि पारण- 7 अप्रैल 2025
- कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025
- प्रदोष व्रत- 10 अप्रैल 2025
- हनुमान जयंती- चैत्र पूर्णिमा- 12 अप्रैल 2025
- वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
- विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
- वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
- प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
- मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
- परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
- अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025
राम नवमी 2025
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अयोध्या में इस दिन दशरथ जी और माता कौशल्या के घर राम लला का जन्म हुआ था।
राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है।

इस दिन राम रक्षा स्रोत का अनुष्ठान करने से सुखी व शांत गृहस्थ जीवन, रक्षा और सम्मान प्राप्त होता है।
हनुमान जयंती 2025
हर साल चैत्र पूर्णिमा पर बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती की दिन बजरंगबली की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।

इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का भी विशेष महत्व है।
कामदा एकादशी
कामदा एकादशी हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी मानी जाती है।
इस एकादशी को सभी कामनाओं को पूरी करने वाला माना जाता है।
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, इससे भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इससे मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। मान्यता है कि इस एकादशी के दिन व्रत रखने से मनुष्य को यज्ञयो के समान फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया 2025
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से धन-दौलत में बरकत होती और तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।