HLL Life Care Limited Jobs: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है।
एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड (HLL Life Care Limited) ने असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन, जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
HLL Life Care Limited द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ईमेल [email protected] के माध्यम से आवेदन करना होगा।
उसके बाद ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा जिसकी अंतिम तारीख 7 सितंबर 2024 तय की गई है।
यह भी पढ़ें – Medical Officers के 895 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें Apply
पदों का विवरण –
- सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन – 357 पद
- डायलिसिस टेक्नीशियन – 282 पद
- जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन – 264 पद
- असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन – 218 पद
- कुल पदों की संख्या – 1121
आयु सीमा –
- न्यूनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 37 वर्ष (विभिन्न पदों के अनुसार)
- आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – इंडियन ओवरसीज बैंक में अपरेंटिस की 550 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स जल्दी करें अप्लाई
HLL Life Care Limited Jobs: शैक्षणिक योग्यता –
- सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन – मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा/बी.एससी या एमएससी के साथ संबंधित अनुभव।
- डायलिसिस टेक्नीशियन – सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा/बी.एससी/एमएससी के साथ संबंधित अनुभव।
- जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन – सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा/बी.एससी/एमएससी के साथ संबंधित अनुभव।
- असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन – सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा/बी.एससी के साथ संबंधित अनुभव।
जरूरी तारीख –
- आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 28 अगस्त 2024
- आवेदन करने की अंतिम तारीख – 7 सितंबर 2024
यह भी पढ़ें – खुशखबरी: UPSC Mains Exam क्रैक करने पर छात्रों को 1 लाख रुपये देगी इस राज्य की सरकार
HLL Life Care Limited Jobs: चयन प्रक्रिया –
- उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा
- इंटरव्यू का आयोजन 4 और 5 सितंबर 2024 को किया जायेगा
- इंटरव्यू के लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तय है।
वेतन –
- पद के अनुसार 24,219 – 53,096 रुपये प्रतिमाह।
यह भी पढ़ें – रेलवे में निकली 14298 पदों पर भर्ती, 92 हजार से ज्यादा है सैलरी