Homeलाइफस्टाइलहरियाणा में प्राइमरी टीचर के 1456 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा...

हरियाणा में प्राइमरी टीचर के 1456 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Primary Teacher Posts In Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में जेबीटी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

12 अगस्त से इस भर्ती के लिए www.hssc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

उम्मीदवार इसमें आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2024 तय की गई है।

कैटेगरी – पीआरटी टीचर की वैकेंसी
  1. सामान्य – 607
  2. अनुसूचित जाति – 300
  3. बीसी (A) – 242
  4. बीसी (B) – 170
  5. ईडबल्यूएस- 71
  6. ईएसएम जनरल – 50
  7. ईएसएम (SC) – 6
  8. ईएसएम (BCA) – 5
  9. ईएसएम (BCB) – 5

     कुल – 1456

Primary Teacher Posts In Haryana: शैक्षणिक योग्यता –
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (डी.एल.एड.), या
  • कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और एनसीटीई 2002 विनियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4 साल का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) या
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल का डिप्लोमा या
  • बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा
  • उम्मीदवारों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) या स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) पास होना चाहिए और मैट्रिक तक या उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की होना चाहिए।
आयु सीमा –
  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 42 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Primary Teacher Posts In Haryana: जरूरी तारीख –
  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 12 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तारीख – 21 अगस्त 224
आवेदन शुल्क –
  1. सामान्य – 150 रुपये
  2. हरियाणा राज्य के सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार – 150 रुपये
  3. महिला उम्मीदवार – 75 रुपये
  4. हरियाणा से आने वाले एससी/ ईडब्ल्यूएस/ ईबीसी वर्ग के पुरुष – 35 रुपये
  5. महिला उम्मीदवार – 18 रुपये
Primary Teacher Posts In Haryana: चयन प्रक्रिया –
  • लिखित परीक्षा के आधार पर
  • पीआरटी टीचर लिखित परीक्षा (Haryana PRT Teacher Written Examination) में हिन्दी, इंग्लिश, हरियाणा जीके, रीजनिंग, मैथ्स, पर्यावरण विज्ञान, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
वेतन –

4200 ग्रेड-पे के आधार पर 9300 – 34,800 रुपये प्रतिमाह।

Primary Teacher Posts In Haryana: ऐसे करें आवेदन –
  1. आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं
  2. HPSC प्राइमरी टीचर भर्ती फॉर्म 2024 भरें
  3. जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें
  4. फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें
  5. इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

यह भी पढ़ें – हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के 777 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 55 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img