IBPS PO SO Registration Date : बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए नौकरी पाने का गोल्डेन चांस है।
IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) के PO (Probationary Officer) और SO (Specialist Officer) के पद पर आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
IBPS PO SO पद पर 28 अगस्त तक अप्लाई किया जा सकता है। पहले आवेदन की लास्ट डेट 21 अगस्त थी।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए IBPS ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
5351 वैकेंसी के लिए सुनहरा मौका
जानकारी का मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी।
बैंक में 5351 वैकेंसी के लिए नौकरी पाने का आपके पास ये बहतरीन मौका है।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पीओ के 4455 और एसओ के 896 पद भरे जाएंगे।
वे कैंडिडेट्स जो पहले मिले मौके के दौरान आवेदन न कर पाए हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते हैं।
IBPS PO की वैकेंसी बैंक वाइज
- बैंक ऑफ इंडिया-885
- केनरा बैंक-750
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-1500
- इंडियन ओवरसीज बैंक-260
- पंजाब नेशनल बैंक-200
- पंजाब एवं सिंध बैंक-360
IBPS PO भर्ती के लिए योग्यता
IBPS PO भर्ती में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1846 सीटें हैं। वहीं OBC के लिए 1185, SC के लिए 657, ST के लिए 332 और EWS के लिए 435 सीटें रिजर्व हैं।
IBPS PO के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएट योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IBPS PO के पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष तक तय की गई है।
IBPS PO के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए 850 रुपये फीस देनी होगी।
एससी, एसटी व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।
कैसे होता अभ्यर्थी का चयन
IBPS PO पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमिनरी एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के पश्चात बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रिलिमिनरी एग्जाम को देना होगा।
प्रीलिमिनरी परीक्षा को पास करने के बाद कटऑफ से तय होगा कि मुख्य परीक्षा कौन दे सकता है।
उसके बाद मुख्य परीक्षा होगी, जिसको पास करने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू देना होगा।
इन सभी चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थी को सरकारी नौकरी मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें – इंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 85 हजार से ज्यादा