Homeलाइफस्टाइलRRB Group D Recruitment: 32 हजार से ज्यादा नौकरियां, ग्रुप डी पदों...

RRB Group D Recruitment: 32 हजार से ज्यादा नौकरियां, ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

और पढ़ें

RRB Group D Recruitment: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।

रेलवे 32 हजार से ज्यादा नौकरियां देने जा रहा है।

RRB ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अपना फॉर्म भरना होगा।

आइए जानते हैं ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए योग्यता और आवेदन शुल्क के बारे में –

RRB Group D Recruitment: 32,438 पदों पर भर्ती

रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।

रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसके अनुसार 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 में ग्रुप डी भर्ती के लिए 32, 438 पदों की घोषणा की है।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को पॉइंट्समैन, सहायक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक लोको शेड, सहायक संचालन, सहायक संचालन आदि पदों के लिए भर्ती किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी।

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन 4 चरणों के आधार पर होगा।

सीबीटी 1 परीक्षा, सीबीटी 2 परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में चार प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य विज्ञान के 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति के 30 प्रश्न और सामान्य जागरूकता के 20 प्रश्न रहेंगे।

सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती यानी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

RRB Group D Recruitment: इन पदों पर निकली वैकेंसी

RRB Group D Recruitment
RRB Group D Recruitment
RRB Group D Recruitment
RRB Group D Recruitment

RRB Group D Recruitment: योग्यता और आवेदन शुल्क

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों को पूरा करना सुनिश्चित करना होगा।

उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 पास या NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) होना चाहिए।

आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के अनुसार 18 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए।

नियमों के मुताबिक आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से किया जा सकता है।

सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा।

इसमें से CBT परीक्षा में सम्मिलित होने पर 400 रुपये वापस मिलेंगे।

वहीं SC, ST, EBC, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 है।

इन सभी श्रेणियों को CBT परीक्षा में सम्मिलित होने पर पूरा शुल्क वापस मिलेगा।

- Advertisement -spot_img