Homeलाइफस्टाइलरेलवे में निकली 14298 पदों पर भर्ती, 92 हजार से ज्यादा है...

रेलवे में निकली 14298 पदों पर भर्ती, 92 हजार से ज्यादा है सैलरी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

RRB Technician Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।

भारतीय रेलवे में आरआरबी टेक्निशियन के 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है।

अब इन पदों में इजाफा किया गया है और कुल मिलाकर 14298 पदों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इन पदों की बाबत आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इसके साथ ही इन भर्तियों के लिए फिर से एप्लीकेशन लिंक भी खोला जाएगा। हालांकि, इसके लिए तारीख अभी तय नहीं की गई है।

आरआरबी की जारी की गई नोटिस देखने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ मिलेगी जहां से उम्मीदवारों को पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इसके साथ ही नोटिफिकेशन देखने का डायरेक्ट लिंक हम नीचे भी शेयर कर रहे हैं, यहां से भी आप इसे चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – बैंक में 5351 वैकेंसी के लिए एक और मौका, नहीं किया तो कर दें आवेदन

RRB Technician Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता – 

RRB Technician Recruitment 2024

  • टेक्नीशियन ग्रेड 1 : बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • टेक्नीशियन ग्रेड 3 : 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार।

आयु सीमा –

  • न्यूनतम – 18 साल
  • अधिकतम – 36 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी

नोट – आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क –

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।
  • इसमें से 400 रुपये सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा।
  • यह पूरा शुल्क सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – UPSC Admit Card 2024: NDA-CDS Exam के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

RRB Technician Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया –

RRB Technician Recruitment 2024

आरआरबी तकनीशियन के इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी।

  • सबसे पहले सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।

इसकी तारीख अभी नहीं घोषित की गई है।

अभी केवल यह जानकारी दी गई है कि परीक्षा अक्टूबर या नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी।

बेहतर होगा इस बारे में डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप होगा।

पहला चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सारे चरण में सफल होने वाले उम्मीदवार का ही अंतिम रूप से चयन होगा।

यह भी पढ़ें – CISF में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, सैलरी 69 हजार से ज्यादा

वेतन –

पद के अनुसार 19,900-92,300 रुपये प्रतिमाह।

RRB Technician Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन –

  • आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं
  • पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं
  • जोन के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करें
  • आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें
  • आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी।

यह भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए BRO में सरकारी नौकरी करने का मौका, सैलरी 55 हजार से ज्यादा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October