Sarsi Island MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल में MPT के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं।
अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध ये रिसॉर्ट किसी भी मामले में मालदीव से कम नहीं है।
इसके खुलने से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि एमपी की पहचान एक बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन के तौर पर होने लगेगी।
आइए जानते हैं कहां है ये रिसॉर्ट, क्या है इसकी सुविधाएं और क्या है इसका किराया…
15 एकड़ में बना सरसी आईलैंड
सरसी आइलैंड लगभग 15 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया गया हैं।
यहां पर पर्यटकों को पहुंचने के लिए मार्कंडेय इटमा में घाट भी बनाए गए हैं।
घाट में बोट पार्किंग और वॉशरूम सहित अन्य प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं।
10 ईको हट, 3 बोट क्लब और रेस्टोरेंट
पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 ईको हट तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।
खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है।
यहां 3 बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वॉटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे।
जिम, लाइब्रेरी और प्ले एरिया
पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है इसलिए रिसॉर्ट में जिम और लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है।
छोटे बच्चे बोर न हो इसलिए उनके लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं।
साथ ही कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है।
रिसॉर्ट के एक कमरे का किराया 9 हजार
इस रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 9 हजार रुपये है हालांकि पर्यटकों को एक कमरे के लिए 10, 600 रुपये देना होगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
सरसी आईलैंड को बाणसागर डैम के डूब क्षेत्र में विकसित किया गया है और यहां पर कई सारी सुविधाएं दी गई हैं।
सरसी आईलैंड को ईको सर्किट परियोजना के तहत विकसित किया गया है, ये क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस आईलैंड को तैयार करने के लिए रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।
कैसे हुई इस आईलैंड की खोज?
सरसी आईलैंड की खोज करने वाले व्यक्ति नेवी के रिटायर्ड अफसर कमांडर राजेंद्र निगम हैं।
शहडोल में रहने वाले राजेंद्र निगम 1975 में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में जुड़े थे और फिर कमांडर रैंक तक पहुंचकर रिटायर हुए।
देश सेवा के बाद वे 2002 में पर्यटन निगम से जुड़ गए और प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स विकसित करने में अहम भूमिका निभाई।
इसी दौरान उन्हें शहडोल के लिए कुछ अलग करने का मन हुआ।
2021-22 में उन्होंने बाणसागर डैम का पूरा सर्वे किया और फिर उन्हें बांधवगढ़ के पास एक खूबसूरत आइलैंड मिला।
Set to be inaugurated soon by the honourable Chief Minister Dr Mohan Yadav Ji, MPT Sarsi Island Resort is the new island escape in Madhya Pradesh.
This unique getaway is completely encircled by water, offering an unparalleled experience.
Visitors will be transported by boats… pic.twitter.com/sQRXSRAv8K
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 10, 2024
दो दिन का सर्वे, और भा गया आईलैंड
राजेंद्र निगम बताते हैं कि जब उन्होंने पहली बार आईलैंड देखा तब वहां बोट नहीं चलती थी।
इसके बाद उन्होंने खुद पैसे लगाकर कुछ मछुआरों को बोट दी और फिर दो दिन तक उस आईलैंड का सर्वे करते रहे।
आईलैंड उन्हें इतना भा गया कि उन्होंने वहां रिसॉर्ट डेवलप करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया।
सरकार को भी ये आईलैंड एक नजर में पसंद आ गया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 35 करोड़ रुपये सैंक्शन कर दिए। जिसके बाद सरसी आइलैंड का निर्माण हुआ।
सरसी आईलैंड कैसे पहुंचे
अगर आप सरसी आइलैंड आना चाहते हैं तो उसके लिए कई रास्ते हैं।
यहां आप बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भी आ सकते है या फिर मार्कंडेय घाट और ब्यौहारी से भी आ सकते हैं।
ये आइलैंड शहडोल जिले का बहुत ही अच्छा टूरिस्ट प्लेस साबित होने वाला हैं।