Homeन्यूजनए साल पर महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन में होगी ये...

नए साल पर महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन में होगी ये खास व्यवस्था, भक्तों को मिलेगा फायदा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mahakal Darshan On New Year: नए साल के मौके पर हर साल लाखों भक्त महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आते हैं, जिससे मंदिर में काफी ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है।

इसी समस्या से निबटने के लिए इस साल नववर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें भीड़भाड़ का सामना न करना पड़े।

10 लाख भक्तों के आने का अनुमान

मंदिर प्रशासन के अनुसार 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक करीब 10 लाख भक्तों के भगवान महाकाल के दर्शन करने आने का अनुमान है।

कहां से मिलेगा प्रवेश?

सामान्य दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगेंगे।

इसके बाद शक्तिपथ के रास्ते श्री महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर भवन फैसिलिटी सेंटर से टनल मार्ग से परिसर में पहुंचेंगे और कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे।

Ujjain Mahakal VIP Darshan

VIP श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था

VIP और VVIP भक्तों का प्रवेश बेगमबाग मार्ग स्थित नीलकंठ द्वार से रहेगा।

यहां से श्रद्धालु महाकाल महालोक कंट्रोल रूम, शंखद्वार, निर्माल्य द्वार के रास्ते कोटितीर्थ कुंड के पास से होकर सभामंडप से नंदी हाल पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे।

वृद्ध और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था

नए साल पर वृद्ध और दिव्यांग दर्शनार्थियों को मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित अवंतिका द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

दर्शनार्थी टनल मार्ग से सीधे कार्तिकेय व गणेश मंडप में प्रवेश कर भगवान के दर्शन करेंगे।

भस्म आरती में चलायमान व्यवस्था नए साल पर भक्तों के लिए चलायमान दर्शन व्यवस्था का विकल्प भी रहेगा।

अनुमति प्राप्त दर्शनार्थी नंदी व गणेश मंडपम में बैठकर भस्म आरती के दर्शन करेंगे।

स्थान सीमित होने के कारण जिन भक्तों को दर्शन अनुमति नहीं मिली है, उन्हें कार्तिकेय मंडपम से चलायमान व्यवस्था से भस्म आरती के दर्शन कराए जाएंगे।

Ujjain, Mahakal Temple, Bhasma Aarti, VIP arrangements for common devotees,
Ujjain Mahakal VIP Darshan

25 दिसंबर से भस्म आरती की बुकिंग ब्लॉक

मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से एक जनवरी तक भस्म आरती की आनलाइन बुकिंग व्यवस्था को ब्लॉक कर दिया है।

बताया जाता है चलायमान दर्शन व्यवस्था के लिए कार्तिकेय मंडपम को खाली रखा जाएगा, इसलिए भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से आनलाइन की 400 सीट को ब्लाक करके सुविधा अनुसार आफलाइन अनुमति दी जाएगी।

भक्तों के स्वागत में लगेगे रेड कारपेट

मंदिर समिति चारधाम आश्रम, शक्तिपथ तथा महाकाल महालोक के करीब ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग पर चार लाइन में बैरिकेड लगाएगी।

भक्तों के स्वागत में संपूर्ण मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा।

Ujjain Mahakal Mandir
Ujjain Mahakal Mandir

खाने-पीने से लेकर हर तरह की व्यवस्था

दर्शन की कतार में खड़े भक्त भोले की भक्ति में रमे रहें इसलिए भजन मंडल प्रस्तुति देंगे।

चारधाम मंदिर के सामने निःशुल्क जूता स्टैंड, पेयजल, शौचालय, क्लाकरूम, खोयापाया केंद्र, लड्डू प्रसाद काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

दर्शन की कतार में खड़े भक्तों को भी भगवान महाकाल के दर्शन होते रहें, इसलिए मार्ग में विशाल LED भी लगाई जाएगी।

Ujjain Mahakal VIP Darshan
Ujjain Mahakal VIP Darshan

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

मंदिर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

बता दें कि साल 2024 में देशभर से आए करीब 7 लाख भक्तों ने नए साल पर भगवान महाकाल के दर्शन किए थे।

- Advertisement -spot_img