Jabalpur Special Trains: रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पहले इन ट्रेनों को केवल दिसंबर तक चलाने की योजना थी, लेकिन अब इनका संचालन लगातार किया जाएगा।
पुणे, बांद्रा टर्मिनस और कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के नियमित संचालन की घोषणा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
जबलपुर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी
जबलपुर से ब्रांदा, पुणे और कोयंबटूर जाने वाली स्पेशनल ट्रेनों को अब लगातार चलाया जाएगा, पहले इन्हें दिसंबर तक ही चलाने की योजना थी।
जनवरी से इनके पहिए जाम होने जा रहे थे, लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर एक बार चलाया जाएगा।
यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों को जारी रखने का निर्णय लिया है।
इस बार बोर्ड की तरह से बढ़ाई गई समयावधि में तीन-तीन माह का समय नहीं रखा गया है।
वहीं रेलवे ने जबलपुर के अलावा भोपाल रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की भी समयावधि बढ़ाई है।
ट्रेनों के नियमित संचालन से यात्रा करना और आसान हो जाएगा, साथ ही जबलपुर सहित अन्य शहरों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
जनवरी से दौड़ेंगी पुणे, बांद्रा, कोयंबटूर स्पेशल ट्रेनें
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन (02134) का संचालन तीन जनवरी से शुरू होगा।
बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर आने वाली साप्ताहिक स्पेशल (02133) ट्रेन चार जनवरी से चलेगी।
यह ट्रेन 24 कोच के साथ चलेगी, जिसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, दो द्वितीय श्रेणी एसी, छह तृतीय श्रेणी एसी, 11 स्लीपर और दो जनरल कोच होंगे।
जबलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समयावधि भी बढ़ा दी गई है।
यह ट्रेन जबलपुर से पांच जनवरी और पुणे से छह जनवरी को चलेगी।
इसमें दो द्वितीय श्रेणी एसी, पांच तृतीय श्रेणी एसी, आठ स्लीपर और दो पार्सल कोच होंगे।
जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन: कोयंबटूर के लिए जबलपुर से चलने वाली ट्रेन (02198) का संचालन तीन जनवरी से होगा।
वहीं कोयंबटूर से जबलपुर के लिए (02197) ट्रेन छह जनवरी से चलेगी।
इसमें एक प्रथम श्रेणी एसी, दो द्वितीय श्रेणी एसी, छह तृतीय श्रेणी एसी, 11 शयनयान श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी के कोचों की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें – क्या पार्टी से बड़े हो गए हैं भूपेंद्र सिंह? मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान
ये खबर भी पढ़ें – 19 दिसंबर से सिर्फ 999 रुपये में रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच फ्लाइट्स शुरू, जानें शेड्यूल
भोपाल: जंगल में खड़ी लावारिश कार से निकला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश भी मिले