Homeलाइफस्टाइलदेशभर में 1 अगस्त से हुए ये बदलाव, जानें आप पर क्या...

देशभर में 1 अगस्त से हुए ये बदलाव, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

और पढ़ें

Changes Happens on 1 August : जुलाई महीना खत्म होने के साथ ही अगस्त महीना शुरु हो गया है और देशभर में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं।

जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या-क्या बड़े बदलाव होने जा रहे हैं…

लाड़ली बहनों के खाते में आएगी 15वीं किस्त

लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त 1 अगस्त को जारी की जाएगी। लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये आएंगे।

इस बार एमपी सरकार ने सावन और रक्षाबंधन को देखते हुए लाड़ली बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त देने का फैसला किया है।

बता दे योजना के अनुसार 1250 रुपये ही लाड़ली बहनों के खाते में आते हैं।

गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियां बड़ा बदलाव करती हैं।

1 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे फिर से इन दामों में संशोधन किया जा सकता है।

बीते कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कई बदलाव देखें गए हैं।

हालांकि, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

क्रेडिट कार्ड में होगा बड़ा बदलाव

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि 1 अगस्त से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से रेंट देना और पेटीएम, क्रेड जैसे दूसरे थर्ड पार्टी को ट्रांजक्शन करने पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा।

इन ट्रांजैक्शंस की लिमिट 3 हजार रुपये तय की गई है।

वहीं फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15 हजार रुपये से कम ट्रांजैक्शंस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा और इसके ऊपर ट्रांजैक्शंस करने पर आपको 1 परसेंट का चार्ज लगेगा।

अगस्त में 13 दिन बैंक की छुट्टी

आपको बैंक से जुड़ा यदि कोई काम अगस्त महीने में है तो पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें।

अगस्त महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे।

फास्टैग के नए नियम होंगे लागू

फास्टैग के नए नियम भी नए महीने के साथ लागू होंगे। बता दें कि 1 अगस्त से फास्टैग की KYC अनिवार्य हो जाएगी।

वहीं 1 अगस्त से कंपनियों को एनपीसीआई के नियमों का पालन करना होगा।

इन नियमों में 3 से 5 साल पुराने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करना और 5 साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर तक बदलना शामिल है।

ITR भरने पर लगेगा जुर्माना

31 जुलाई 2024 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है।

ऐसे में अगर आप चूक जाते हैं तो अगले महीने से आईटीआर भरने पर जुर्माना देना पड़ सकता है।

वहीं साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2024 तक बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं।

एजुकेशनल पेमेंट में ये नया नियम

एजुकेशनल पेमेंट्स का भुगतान थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए किए जाने पर 1 फीसदी की दर से शुल्क लगाया जाएगा।

हालांकि, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीनों के जरिए किए जाने वाले डायरेक्ट पेमेंट पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

इसके अलावा इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट्स को भी इस शुल्क से छूट दी गई है।

गूगल मैप करेगा बड़ा बदलाव

1 अगस्त से गूगल मैप अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यानि अब गूगल मैप अपनी पेमेंट रुपये में लेगा।

गूगल मैप सर्विस पर भारत से लिए जाने वाले 70 फीसदी चार्ज को कम करने का ऐलान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें – UPSC ने रद्द किया पूजा खेडकर का सेलेक्शन, अब नहीं रहीं IAS; आगे नहीं दे पाएंगी कोई परीक्षा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October