Threads Milestone: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने साल 2023 में 5 जुलाई को ही इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट टेक्स्ट एक्सटेंशन प्लेटफॉर्म थ्रेड्स को लॉन्च किया था, जिसे आने वाले 5 जुलाई 2024 को एक साल कल पूरे हो जाएंगे।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए गए थ्रेड्स ने एक साल पूरा होने से पहले ही 175 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बना लिए हैं जो अनोखा रिकॉर्ड है।
अपने इस ऐप के अनोखे रिकॉर्ड बनाने और थ्रेड्स के एक साल पूरा होने को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर खुशी जताते हुए जानकारी दी कि एक साल पूरा होने से पहले ही 175 मिलियन से ज्यादा यूजर्स थ्रेड्स का इस्तोमाल कर रहे हैं।
मेटा की माने तो थ्रेड्स (Threads Milestone) के लॉन्च होने के एक हफ्ते के अंदर ही 100 मिलियन यूजर्स इसका इस्तेमाल करने लगे थे और इसके पीछे की वजह थी इंस्टाग्राम यूजर्स का आसानी से थ्रेड्स प्रोफाइल को सेट कर लेना।
इस फीचर के कारण यूजर्स को थ्रेड्स पर अपनी प्रोफाइल बनाने में कोई भी परेशानी नहीं आई, लेकिन कुछ यूजर्स को थ्रेड्स पसंद नहीं आया तो उन्होंने इससे दूरी भी बना ली।
थ्रेड्स (Threads Milestone) ऐप के एक साल पूरे होने पर जुकरबर्ग ने पोस्ट किया है- “क्या साल रहा।” इससे पहले जुकरबर्ग ने थ्रेड्स के मंथली एवरेज यूजर्स का आंकड़ा 150 मिलियन से अधिक बताया था।
हालांकि, यह थ्रेड्स की लोकप्रियता का एक साइड ही दिखाता है, जिससे डेली एक्टिव यूजर काउंट और यूजर कितना समय ऐप पर दे रहा है, जैसे प्रमुख मैट्रिक्स का पता नहीं चलता है। अपने यूजर्स बेस में बढ़ोतरी के बावजूद, थ्रेड्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
सेंसर टॉवर के डेटा से पता चलता है कि पिछले महीने, यूजर्स ने ऐप पर औसतन तीन सेशन और प्रति दिन सात मिनट का समय बिताया, जो पिछले साल के जुलाई की तुलना में क्रमशः 79 फीसदी और 65 फीसदी कम है।