Homeलाइफस्टाइलअब मेट्रो में कपल्स के लिए शुरू हुई ये सुविधा, जानें कब...

अब मेट्रो में कपल्स के लिए शुरू हुई ये सुविधा, जानें कब और कैसे करें बुकिंग

और पढ़ें

Romance In Metro: आपने अब तक मेट्रो में केवल सफर किया होगा।

लेकिन, अब आप मेट्रो कोच के अंदर अपने खास पलों को और भी यादगार बना सकते हैं।

यात्रियों को अलग अनुभव देने के लिए यह नई पहल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने शुरु की है।

इस योजना के तहत मेट्रो में बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, प्री-वेडिंग फोटोशूट और अन्य पर्सनल सेलिब्रेशन की अनुमति दी गई है।

खासतौर पर कपल्स के लिए एक अलग स्पेस तैयार किया गया है, जहां वे रोमांटिक पोज देकर फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं।

UPMRC की यात्रियों के लिए नई पहल  

उत्तर प्रदेश में नागरिकों की सुविधा के लिए मेट्रो सर्विसेस की शुरुआत की गई है।

मेट्रो सर्विसेस में धीरे-धीरे कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिसका फायदा यात्री उठा रहें हैं।

वहीं अब यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में यात्रियों को अलग अनुभव देने के लिए एक नई सुविधा शुरु की है।

इसके तहत अब मेट्रो में सफर सिर्फ यात्रा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोग अपने खास पलों को यहां सेलिब्रेट भी कर सकेंगे।

चाहे बर्थडे हो, किटी पार्टी हो या फिर प्री-वेडिंग शूट मेट्रो अब इन सभी पलों का भी गवाह बनेगा।

Romance In Metro
Romance In Metro

UPMRC ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को एक अलग अनुभव देना और मेट्रो को और भी उपयोगी बनाना है।

यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो अपनी जिंदगी के यादगार पलों को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं।

रोमांस-सेलिब्रेशन की छूट, कपल्स के लिए खास ऑफर

बर्थडे पार्टी और किटी पार्टी:

यात्री अब मेट्रो कोच के अंदर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन मना सकते हैं।

पूरी बोगी को सिर्फ पार्टी के लिए रिजर्व किया जाएगा।

कोच की थीम के अनुसार डेकोरेशन की जाएगी, जिससे यह एक अनोखा अनुभव बनेगा।

प्री-वेडिंग फोटोशूट:

कपल्स को मेट्रो कोच या स्टेशन परिसर में शूटिंग की अनुमति दी जाएगी।

रोमांटिक पोज में फोटो और वीडियो शूट कराए जा सकते हैं।

इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो शादी से पहले कुछ अलग और अनोखा अनुभव लेना चाहते हैं।

ऐसे करें बुकिंग – इतना होगा किराया

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को कम से कम 10 दिन पहले एडवांस बुकिंग करनी होगी।

बुकिंग प्रक्रिया के दौरान यात्री को अपनी जरूरत के हिसाब से पैकेज चुनना होगा।

यात्री जो पैकेज चुनेंगे, उसकके अनुसार ही डेकोरेशन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

Romance In Metro
Romance In Metro

बर्थडे पार्टी के लिए 500 रुपये शुल्क लगेगा।

जिसमें पूरी बोगी को सजाकर दिया जाएगा और यात्री केवल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इसमें ट्रेवल कर सकेंगे।

वहीं, प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल्स को 10 हजार रुपये चुकाने होंगे।

जिसके तहत मेट्रो कोच या स्टेशन परिसर में शूटिंग करने की अनुमति मिलेगी।

- Advertisement -spot_img