Homeलाइफस्टाइलखुशखबरी: UPSC Mains Exam क्रैक करने पर छात्रों को 1 लाख रुपये...

खुशखबरी: UPSC Mains Exam क्रैक करने पर छात्रों को 1 लाख रुपये देगी इस राज्य की सरकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

UPSC CSE Mains Exam 1 Lakh: तेलंगाना सरकार ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 1-1 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है। इस खबर से छात्र बेहद खुश है।

पहले प्रीलिम्स को मिलती थी सुविधा

पहले ये सहातया राशि सिर्फ प्रीलिम्स पास करने वालों को दी जाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार UPSC Mains Exam क्रैक करने वालों को भी ये राशि देगी।

मुख्यमंत्री ने की घोषणा (CM Revanth Reddy Announcement)

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले और सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को दी जा रही सहायता की तर्ज पर मुख्य परीक्षा पास करने वाले प्रत्येक छात्र को भी 1-1 लाख की सहायता राशि देगी।

इस वर्ष सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले 130 से अधिक छात्रों को 1-1 लाख रुपये के चेक बांटे जाएंगे।

CM Revanth Reddy,  UPSC Mains Exam
CM Revanth Reddy, UPSC Mains Exam

सरकार ने 90 दिन में दी इतनी नौकरियां

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार ने 90 दिनों में 30,000 नौकरियां दी हैं और 35,000 और नौकरियां दी जाएंगी।

आनंद महिंद्रा होंगे अध्यक्ष (Anand Mahindra will be the chairman)

सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ बना रही है, जिसके अध्यक्ष आनंद महिंद्रा होंगे।

Anand Mahindra
Anand Mahindra

क्या है यूपीएससी (What is UPSC)

यूपीएससी हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। जिसके माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

UPSC Mains Exam, Telangana Government
UPSC Mains Exam, Telangana Government

3 चरण में होती है चयन प्रकिया

सिविल सेवा परीक्षा में हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं। चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के तीन चरण होते हैं।

ये भी पढ़ें-

Brahmin Genes: कौन है ‘ब्राह्मण जीन्स’ लिखकर ट्रोल होने वाली अनुराधा तिवारी

Y Chromosome Shrinking: क्या धरती से खत्म हो जाएंगे पुरुष? सिर्फ लड़कियां होंगी पैदा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October