Homeलाइफस्टाइलMedical Officers के 895 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब और कैसे...

Medical Officers के 895 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें Apply

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्तियां 3 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 3 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 50 रुपये की फीस देकर अपने फॉर्म में करेक्शन भी करवा सकते हैं।

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता –

  • एमबीबीएसी की डिग्री या भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री
  • मप्र चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन।

यह भी पढ़ें – इंडियन ओवरसीज बैंक में अपरेंटिस की 550 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स जल्दी करें अप्लाई

आयु सीमा –

  • न्यूनतम – 21 वर्ष
  • अधिकतम – 40 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: जरूरी तारीख –

  • आवेदन प्रारंभ होने की तारीख – 30 अगस्त 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 29 सितंबर 2024
  • आवेदन में सुधार करने की तारीख – 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक

नोट – उम्मीदवार 50 रुपये की फीस देकर अपने फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – खुशखबरी: UPSC Mains Exam क्रैक करने पर छात्रों को 1 लाख रुपये देगी इस राज्य की सरकार

आवेदन शुल्क –

  • जनरल कैटेगरी के लिए – 500 रुपये
  • एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के एमपी के उम्मीदवार – 250 रुपये

सैलरी –

  • 15,600 – 39,100 रुपये प्रतिमाह ग्रेड पे 5400 (6वें वेतन आयोग के अनुसार)
  • 7वें वेतनमान के बराबर सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया –

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर।

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन –

  • MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
  • “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया अकाउंट बनाएं
  • ‘एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023’ चुनें
  • फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें
  • इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
  • बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट निकालकर, उसमें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगाकर आपको मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में भेजने होंगे।
  • ऑफलाइन आवेदन 4 अक्टूबर 2024 तक या इससे पहले आयोग तक पहुंच जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें – UPSC : बिना एग्जाम दिए बनना चाहते हैं ऑफिसर, जानें कैसे पूरा होगा आपका ये सपना

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October