Homeलाइफस्टाइलअब RAC और वेटिंग का झंझट खत्म: वंदे भारत स्लीपर में मिलेगा...

अब RAC और वेटिंग का झंझट खत्म: वंदे भारत स्लीपर में मिलेगा सिर्फ कंफर्म टिकट, जानें किराया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vande Bharat Sleeper No RAC: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

इसके तहत वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में RAC (Reservation Against Cancellation) और वेटिंग लिस्ट का झंझट पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

यानी अब यात्रियों को एक ही सीट पर दो लोगों के साथ एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा।

अगर टिकट बुक हुआ, तो समझिए आपको पूरी बर्थ मिलनी तय है।

सिर्फ कंफर्म टिकट, कोई समझौता नहीं

रेलवे बोर्ड के हालिया सर्कुलर के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे।

अक्सर लंबी दूरी की ट्रेनों में RAC के कारण यात्रियों को पूरी रात बैठकर या आधी सीट पर सोकर बितानी पड़ती है, लेकिन वंदे भारत स्लीपर में यह व्यवस्था नहीं होगी।

जब तक सीट उपलब्ध है, तभी तक बुकिंग होगी।

यह कदम उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा जो प्रीमियम और आरामदायक सफर चाहते हैं।

किराया दूरी के हिसाब से 

वंदे भारत स्लीपर का किराया सामान्य ट्रेनों और मौजूदा वंदे भारत चेयर कार से अलग रखा गया है।

रेलवे ने इसका न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की दूरी के आधार पर तय किया है।

इसका मतलब है कि यदि आप 400 किलोमीटर से कम की यात्रा भी करते हैं, तो आपको कम से कम 400 किलोमीटर का बेस फेयर देना ही होगा।

किराये का गणित कुछ इस प्रकार है:

  • 3AC: ₹2.40 प्रति किलोमीटर (लगभग)
  • 2AC: ₹3.10 प्रति किलोमीटर (लगभग)
  • 1AC: ₹3.80 प्रति किलोमीटर (लगभग) (नोट: इन शुल्कों पर GST अलग से लागू होगा।)

पहली ट्रेन का रूट और समय की बचत

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच शुरू होने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

यह एक ओवरनाइट यानी रात भर की यात्रा वाली ट्रेन होगी, जो मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले सफर के समय में लगभग 3 घंटे की कटौती करेगी।

180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार क्षमता वाली यह ट्रेन शाम को रवाना होकर सुबह अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी।

सुरक्षा और सुविधाओं का ‘कवच’

वंदे भारत स्लीपर को यात्रियों की सुरक्षा और लग्जरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इसमें स्वदेशी सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ लगी है। सुविधाओं की बात करें तो इसमें:

  • बेहतर कुशनिंग वाली आरामदायक बर्थ।
  • शोर कम करने के लिए आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम।
  • पूरी तरह से ऑटोमैटिक दरवाजे और मॉडर्न टॉयलेट्स।
  • इमरजेंसी की स्थिति में ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक-बैक सिस्टम।

वंदे भारत स्लीपर भारतीय रेलवे के बदलते चेहरे का प्रतीक है। हालांकि इसका किराया सामान्य ट्रेनों से थोड़ा अधिक है, लेकिन बिना किसी भीड़भाड़ और RAC के टेंशन के, यह ट्रेन बिजनेस क्लास यात्रियों और समय की बचत चाहने वाले आम नागरिकों के लिए पहली पसंद बनने वाली है।

- Advertisement -spot_img