Homeलाइफस्टाइलक्या है PM किसान सम्मान निधि योजना, जिसमें किसानों को मिलेंगे 20...

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना, जिसमें किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी ने मंगलवार 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने से 9.3 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आइए, आपको बताते हैं इस योजना के बारे में सबकुछ।

किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को उनकी जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय देना है।

कई बार किसान अपनी जरूरतों के लिए साहूकारों के चक्कर में फंस जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को ऐसे ही मुश्किलों से बचाने के लिए है।

image credit: freepik
image credit: freepik

किसे मिलता है योजना का लाभ
योजना का लाभ ऐसे किसान परिवारों को मिलता है, जिनमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं।

साथ ही जिनके पास दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है। योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।

कब हुई शुरुआत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। किसानों को समर्पित इस योजना की 100 फीसदी फंडिंग केंद्र सरकार की तरफ से ही होती है।

योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को तीन बराबर किस्तों में हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश योजना के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आर्थिक सहायता के लिए पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं और फिर इन्हें किश्तों में रुपए मिलने लगते हैं।

किसान सम्मान निधि की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

Flat farmer's day illustration

image credit: freepik

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं और ‘नए किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें
  • यहां अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें
  • इसके बाद सभी जरूरी जानकारी भरें और यस पर क्लिक करें
  • पीएम किसान आवेदन पत्र को भरें और इसके बाद सेव कर प्रिंटआउट निकाल ले

KYC कैसे अपडेट कैसे करें

  • https://fw.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx लिंक खोलें।
  • यहां आपको OTP बेस्ड ई-केवाईसी दिखेगा। बॉक्स में आधार नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद OTP वाले बटन पर क्लिक करें और मोबाइल पर आया OTP यहां डाल दें।
  • अब सबमिट का बटन दबा दें।

ये भी पढ़ें-

MP सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को देगी 2500 रुपए, ऐसे करें अप्लाई

Zomato की इस अपील पर भड़के लोग, कहा- App ही डिलीट कर देते हैं। जानें पूरा मामला

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October