PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी ने मंगलवार 18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने से 9.3 करोड़ किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आइए, आपको बताते हैं इस योजना के बारे में सबकुछ।
किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को उनकी जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय देना है।
कई बार किसान अपनी जरूरतों के लिए साहूकारों के चक्कर में फंस जाते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को ऐसे ही मुश्किलों से बचाने के लिए है।
किसे मिलता है योजना का लाभ
योजना का लाभ ऐसे किसान परिवारों को मिलता है, जिनमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं।
साथ ही जिनके पास दो हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है। योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं।
कब हुई शुरुआत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। किसानों को समर्पित इस योजना की 100 फीसदी फंडिंग केंद्र सरकार की तरफ से ही होती है।
योजना के तहत सभी पात्र किसान परिवारों को तीन बराबर किस्तों में हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश योजना के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आर्थिक सहायता के लिए पात्र किसान परिवारों की पहचान करते हैं और फिर इन्हें किश्तों में रुपए मिलने लगते हैं।
किसान सम्मान निधि की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
image credit: freepik
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट पर ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं और ‘नए किसान पंजीकरण’ पर क्लिक करें
- यहां अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें
- इसके बाद सभी जरूरी जानकारी भरें और यस पर क्लिक करें
- पीएम किसान आवेदन पत्र को भरें और इसके बाद सेव कर प्रिंटआउट निकाल ले
KYC कैसे अपडेट कैसे करें
- https://fw.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx लिंक खोलें।
- यहां आपको OTP बेस्ड ई-केवाईसी दिखेगा। बॉक्स में आधार नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- अब आधार कार्ड से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद OTP वाले बटन पर क्लिक करें और मोबाइल पर आया OTP यहां डाल दें।
- अब सबमिट का बटन दबा दें।
ये भी पढ़ें-
MP सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को देगी 2500 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
Zomato की इस अपील पर भड़के लोग, कहा- App ही डिलीट कर देते हैं। जानें पूरा मामला