AC BLAST: देश भर में भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच देश में कई जगह लगातार एसी (एयर कंडीशनर) फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 6 जून की सुबह गाजियाबाद में भी ऐसी ही एक घटना हुई, जहां सुबह-सुबह एक घर में एसी फट गया और आग की लपटे पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन ये घटना बड़े खतरे का संकेत है। क्योंकि इससे पहले भी कई जगह एसी फटने की खबरें आई थीं।
क्यों फटते हैं एसी
सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि एसी फटता क्यों है। सबको ठंडक देने वाला एसी आखिर खुद क्यों बम बन जाता है।
कम टेंपरेचर में एसी चलाना खतरनाक
- जो लोग 16 से 22 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एसी चलाते हैं, वह खुद को ज्यादा खतरे में डालते हैं। तापमान ज्यादा होने की वजह से एसी को लगातार काम करना पड़ता है। कमरे का तापमान 18-20 डिग्री तक लाने के लिए एसी का कंप्रेशर लगातार चलता रहता है। इसकी वजह से ज्यादा गर्म हो जाता है और फटने का खतरा रहता है।
जो लोग 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर या इससे ज्यादा तापमान पर एसी चलाते हैं, उनके कमरे का तापमान निर्धारित रीडिंग तक पहुंचने के बाद कंप्रेशर बंद हो जाता है। इससे कंप्रेशर और वायरिंग थोड़ी ठंडी हो जाती है और शॉर्ट सर्किट या कंप्रेशर फटने का खतरा कम हो जाता है।
2. भारत में बनने वाले एसी की क्षमता 50 डिग्री तापमान सहने तक की होती है लेकिन जब इसे उससे ज्यादा तापमान में चलाया जाता है तो एसी के एम्बिएंस (कंप्रेसर के आस-पास) पर प्रेशर पड़ता है. क्योंकि कूलिंग के लिए कंडेसर का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए। ऐसे में ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है।
3. वोल्टेज फ्लक्चुएशन के साथ वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है। जिस कारण कंप्रेसर के साथ अन्य उपकरण पर अधिक दबाव पड़ने पर वह जरूरत से अधिक गर्म हो जाते हैं, जिससे आग लगने की संभावना बढ़ती है।
4. एसी के कंडेसर और इसके बाहर हवा निकलने वाले स्थान पर अवरोध होने पर एसी की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और ऐसी स्थिति में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसका विशेष ध्यान रखें
AC को फटने से ऐसे बचाएं
- गर्मी में AC का इस्तेमाल करने से पहले उसकी अच्छे से सर्विसिंग करा ले
- 2 से 3 घंटे के अंतराल पर एसी को करीब आधे घंटे के लिए बंद कर दें
- ज्यादा ठंडक के लिए टर्बो मोड का इस्तेमाल न करें, इससे कंप्रेशर पर लोड बढ़ता है
- स्टेबलाइजर के बिना एसी नहीं चलाएं और अच्छी क्वॉलिटी का स्टेबलाइजर ही यूज करें
- एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे ज्यादा रखें
- लगातार AC चलने से ओवरहीट होगा और उसके फटने की आशंका ज्यादा होगी
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर एसी ज्यादा कूलिंग नहीं कर रहा या ज्यादा गर्म हो रहा है तो तुरंत टेक्नीशियन को दिखाएं
- वायरिंग के जोड़ ढीले न रखें, इससे शॉर्ट सर्किट की संभावना बनी रहती है
- 600 घंटे चलने के बाद एसी की सर्विस जरूर कराएं
- अगर एसी की गैस लीक हो तो उसे फौरन बंद कर दें
- AC को रिमोट से बंद करने के साथ ही एमसीबी और स्विच से भी बंद करें
- घर में अच्छी गुणवत्ता और ICI मार्क के वायर ही लगाएं।
ये भी पढ़ें-
MP सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को देगी 2500 रुपए, ऐसे करें अप्लाई
World No Tobacco Day: नपुसंकता और बांझपन का कारण बन सकता है तंबाकू