How To Remove Lint: सर्दियों में कड़ाके की ठंड के साथ ही ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
मगर ऊनी कपड़ों पर आने वाले रोएं (Lint) इनका लुक पूरी तरह खराब कर देते हैं क्योंकि इन्हें हटाना भी आसान नहीं है।
ऐसे में अगर आप भी घर पर ही ऊनी कपड़ों से रोएं हटाना चाहते हैं तो ये 5 ट्रिक्स आपके काम आ सकते हैं।
इसके अलावा अगर ऊनी कपड़ों का सही से रख-रखाव किया जाए तो इस पर रोएं आएंगे ही नहीं या फिर कम मात्रा में आएंगे।
तो चलिए पहले जानते हैं रोएं (Lint) हटाने के आसान उपाय…
1. लिंट रिमूवर से तुरंत हटाएं रोएं (Remove lint with a lint remover)
मौजूदा समय में लिंट रिमूवर ऊनी कपड़ों से लिंट हटाने का सबसे आसान तरीका है।
ये मशीन बेहद कम दामों में मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह उपलब्ध है।
इसका इस्तेमाल करके बिना किसी ताम-झाम के आप आसानी से रोएं हटा सकते हैं।
इसे एक बार खरीद कर आप सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: आप भी कर सकते हैं PM मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आपके पास लिंट रिमूवर उपलब्ध नहीं है तो आप इन घरेलू तरीकों से भी लिंट हटा सकते हैं…
2. पतली कंघी का इस्तेमाल (Remove lint with comb)
ऊनी और गर्म कपड़ों से रोएं निकालने के लिए पतली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए फर्श पर एक अखबार बिछाकर उसके ऊपर कपड़े को रखें और कंघी को ऊपर से नीचे की ओर हल्के हाथों से कपड़े पर चलाएं।
ये तरीका थोड़ा समय ले सकता है लेकिन ऐसा करने से रोएं निकल जाते हैं।
3. रेजर का यूज करें (Remove lint with razor)
ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन रेजर का इस्तेमाल भी रोएं हटाने के लिए काफी कारगर होता है।
इसके लिए आपको एक रेजर की आवश्यकता होगी जिसे आपको बिल्कुल कंघी की तरह ही इस्तेमाल करना है।
मगर इसका इस्तेमाल ज्यादा सावधानी से करें वरना रेजर के ब्लेड से कपड़े कट भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें – भाभी की मौत के 39 दिन बाद देवर ने खोदी कब्र, वजह पूछने पर दिया ये जवाब
4. टेप (Remove lint with tape)
टेप की मदद से भी आप आसानी से रोएं निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको बस रोएं पर टेप लगाना होगा।
रोएं वाले कपड़ों पर टेप लगाएं और फिर हाथों की थपकी से इसे अच्छे से कपड़ों पर चिपका दें, फिर इसे झटके से खींचे।
ऐसा करने से भी रोएं आसानी से निकल जाएंगे।
5. विनेगर (Remove lint with vinegar)
ऊनी कपड़ों को विनेगर में भिगोकर रखने से भी रोएं आसानी से निकल सकते हैं।
ऊनी कपड़ों को धोने के बाद आधी बाल्टी पानी में एक बड़े ढक्कन विनेगर डालकर उसमें कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें।
एक घंटे बाद इसे रब करके धो लें और सुखाएं। रोएं बहुत ही आसानी से निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें – ‘Sunny Leone’ को मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये, दर्ज हुई FIR
अब जानते हैं ऊनी कपड़ों की देखभाल का सही तरीका…
How to wash woolen clothes
-
दूसरे कपड़ों के साथ न धोएं (Dont wash woolen with other clothes)
कभी भी ऊनी कपड़ों को अन्य कपड़ों के साथ बिल्कुल भी न धोएं। इन्हें हमेशा अलग से ईजी या किसी माइल्ड लिक्विड सोप से धोएं।
2. गरम पानी से न धोएं ऊनी कपड़ें (Dont wash woolen clothes in hot water)
ऊनी कपड़ों को गर्म पानी से धोने की वजह से ना सिर्फ रोएं निकल आते हैं बल्कि इनकी बनावट भी खराब हो जाती है।
इसलिए ऊनी कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी से ही धोएं।
3. वूल या डेलिकेट मोड पर धोएं
अगर आप वॉशिंग मशीन में ऊनी कपड़े धो रहे हैं तो वूल या डेलिकेट मोड ऑन करें।
ये भी ध्यान रखें कि वॉशिंग मशीन में किस टेम्परेचर पर कपड़ों को साफ करना होता है।
वैसे अगर मशीन की जगह हाथ से ऊनी कपड़े धोएंगी तो ज्यादा बेहतर होगा।
4. ऊनी कपड़े धोने से पहले पढ़ें टैग
ऊनी कपड़े धोने से पहले उन पर लगे टैग को ध्यान से जरूर पढ़ें।
अक्सर उस टैग में लिखा होता है कि ऊनी कपड़े को साफ करने के लिए किस डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए और किस डिटर्जेंट का नहीं।
कई बार गलत डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से ऊनी कपड़ों से रोंएं निकलने लगते हैं।
5. ऊनी कपड़े पहनकर कभी न सोए (Never sleep wearing woolen clothes)
कई लोग ऊनी कपड़े पहनकर ही सो जाते हैं जिससे कपड़ों में रोएं निकल आते हैं और उनकी चमक भी कम हो जाती हैं।
इसलिए कभी भी ऊनी कपड़े पहनकर न सोएं।
(All photo credits-FreePiK)
यह भी पढ़ें – दाऊदी बोहरा समाज ने 15 साल से छोटे बच्चों के लिए बैन किए मोबाइल
यह भी पढ़ें – 2 लोगों का विवाद बना दो समुदाय में पत्थरबाजी का कारण, पुलिस फोर्स तैनात