Homeन्यूज1 May Rules Change: ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, 1 मई...

1 May Rules Change: ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, 1 मई 2025 से हुए ये बड़े बदलाव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

1 May 2025 Rules Change: 1 मई 2025 से देश में कई नए नियम लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा।

इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, एटीएम चार्ज बढ़ना, ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम, एफडी ब्याज दरों में कटौती और ग्रामीण बैंकों का एकीकरण शामिल है।

आइए जानते हैं कि ये बदलाव आपके लिए कितने महत्वपूर्ण होंगे…

1. ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा (ATM Withdrawing expensive)

1 मई 2025 से ATM से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर अधिक चार्ज लगेगा।

  • पहले फ्री लिमिट के बाद ₹21 चार्ज लगता था। अब ₹23 चार्ज लगेगा (₹2 की बढ़ोतरी)।
  • मेट्रो शहरों में 3 बार तक फ्री कैश निकालने की सुविधा है, लेकिन उसके बाद हर बार ₹23 काटे जाएंगे।
  • फ्री लिमिट के बाद हर एक कैश विड्रॉल पर ₹23 का चार्ज लिया जाएगा
  • हर महीने अपने बैंक के ATM पर 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन्स
  • मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM पर 3 फ्री ट्रांजैक्शन्स
  • नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स
  • फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं
  • भारत में सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए लागू

यह बदलाव RBI और NPCI द्वारा किया गया है, जिससे जो लोग अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं, उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Credit Card New Rule
New Rule

2. गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (gas cylinder prices reduced)

हर महीने की तरह 1 मई 2025 को भी घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ।

अप्रैल में सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़ चुके हैं, लेकिन मई में इसमें कटौती हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 17 रुपये की कटौती की गई है।

संशोधित कीमतों से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को फायदा होगा जो इन सिलेंडरों का इस्तेमाल दैनिक कार्यों के लिए करते हैं।

हालांकि, घरों को थोड़ी राहत मिली है क्योंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Gas Cylinder Rate
Gas Cylinder Rate

3. ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम बदले (train ticket booking rules Change) 

रेलवे ने 1 मई 2025 से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है:

  • वेटिंग टिकट वाले यात्री अब स्लीपर या एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, उन्हें जनरल डिब्बे में ही यात्रा करनी होगी।
  • एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
Railways Cancelled 46 trains
Railway

4. एफडी ब्याज दरों में कटौती (FD interest rates prices reduced)

RBI ने रेपो रेट में कटौती की है, जिससे बैंकों ने FD और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटा दी हैं।

कई सरकारी और प्राइवेट बैंक पहले ही नई दरें लागू कर चुके हैं।

अगर आप FD में निवेश करते हैं, तो आपको कम ब्याज मिलेगा, जिससे आय प्रभावित होगी।

Fix Deposit Scheme
Fix Deposit

5. ग्रामीण बैंकों का एकीकरण – “एक राज्य, एक आरआरबी”

1 मई 2025 से 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को एक साथ मिलाकर एक बड़ा बैंक (Consolidation of Rural Banks) बनाया जाएगा।

इन राज्यों में लागू होगा:

उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान।

फायदा: बेहतर बैंकिंग सुविधाएं और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी।

Bank Locker Rules
Bank

अमूल दूध हुआ महंगा (Amul milk price increased)

मध्यप्रदेश में अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

एक लीटर दूध पर 2 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में नई कीमतें आज 1 मई, गुरुवार से लागू हो गए।

नई कीमते इस प्रकार हैं…

  • अमूल भैंस का दूध 69 से 71 रुपये 
  • अमूल गोल्ड 65 से 67 रुपये
  • अमूल टी स्पेशल 59 से 61 रुपये
  • अमूल ताजा 53 से 55 रुपये
  • अमूल चाय मजा 53 से 55 रुपये 
A1 And A2 Types Of Milk
Milk price

सांची का भी बढ़ेगा रेट

आपको बता दें कि मदर डेयरी के रेट पहले ही बढ़ चुके हैं, जबकि अमूल के आज से बढ़ जाएंगे।

इसके बाद अब सांची भी दूध के रेट बढ़ा सकता है। पैक्ड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

1 मई 2025 से ये बड़े बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।

इसलिए इन बदलावों को ध्यान में रखकर अपने बजट की प्लानिंग करें।

ये खबर भी पढ़ें-

NEET परीक्षा के दौरान बिजली गुल! छात्रों ने मोमबत्ती की रोशनी में लिखा पेपर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो नाराज मंत्री ने रात में बुलाई फूड विभाग की टीम, हाथ जोड़ता रहा मालिक

 

- Advertisement -spot_img