Homeन्यूजबिहार में 1 साल के बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर चबाया,...

बिहार में 1 साल के बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर चबाया, जानिए फिर क्या हुआ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Child Killed Snake: बरसात के मौसम में सांप काटने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। जिससे कई बार मौत भी हो जाती है। इसलिए लोग सांपों से डरते भी है।

लेकिन बिहार के गया में एक छोटे से बच्चे ने सांप की ऐसी हालत कर दी कि हर कोई हैरान रह गया।

1 साल के बच्चे ने सांप को चबाया

दरअसल, गया में एक 1 साल के बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर मुंह में डाल लिया और उसे बुरी तरह चबा डाला, जिससे सांप की मौत हो गई।

यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव की है। घटना बीते शनिवार की है।

बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश कुमार घर की छत पर खेल रहा था।

तभी वहां करीब 3 फीट का एक लंबा सांप रेंगता हुआ आ गया। बच्चे ने उसे खिलौना समझकर खेलना शुरू कर दिया।

खेलते-खेलते बच्चा सांप को मुंह में लेकर चबाने लगा।

Child killed snake
Child killed snake

बच्चे के मुंह में सांप देख घबरा गई मां

इसी दौरान बच्चे की मां वहां से गुजरी तो बच्चे के मुंह में सांप देखकर वह घबरा गई और दौड़कर उसके पास पहुंची।

मां ने सांप को बच्चे के मुंह से निकाला। तब तक बच्चे ने सांप को बीच से चबा डाला था और उसकी मौत हो चुकी थी।

जहरीला नहीं था सांप

घबराई हुई मां बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, वह जहरीला नहीं था। इसलिए बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

लेकिन बच्चे के परिजन काफी डरे हुए थे। वे डॉक्टर से कह रहे थे कि दोबारा जांच कर लीजिए।

लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों को भरोसा दिया कि सांप का बच्चा जहरीला नहीं है।

बारिश के दिनों में अक्सर ऐसे सांप निकल आते हैं। इनसे किसी को कोई खतरा नहीं होता।

इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

Child killed snake
Child killed snake

तेलिया सांप

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गयी है।

गांव वालों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को मुंह में लिया था, वह तेलिया सांप था।

यह केंचुआ की तरह दिखता है और इसमें जहर नहीं होता है।

- Advertisement -spot_img