जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने 16 को कुचला, एक मौत
जयपुर में शुक्रवार रात मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई।
इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार करीब 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर घायल हैं।
ऑडी में ड्राइवर सहित 4 लोग बैठे थे। इनमें जयपुर पुलिस का सिपाही भी है। घटना के तुरंत बाद भीड़ ने एक कार सवार को पकड़ लिया था। जबकि, एक युवक को शनिवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आरोपी ड्राइवर दिनेश सहित दो लोग फरार हैं। जानकारी के अनुसार चारों लोग नशे में थे। हादसा रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास हुआ।
बांग्लादेश में मकर संक्रांति मनाने पर दी धमकी, कहा- मनाया तो भुगतेंगे नतीजे
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बीच अब कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी ने हिंदू त्योहारों को लेकर निशाना साधा है.
जमात-ए-इस्लामी ने मकर संक्रांति पर संगीत बजाने, पतंग उड़ाने और किसी भी प्रकार का उत्सव मनाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
बता दें, बांग्लादेश में मकर संक्रांति को शक्रेन कहा जाता है और यह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
जमात-ए-इस्लामी के नेताओं ने सोशल मीडिया और हिंदू बहुल इलाकों में बाकायदा मुनादी करते हुए हिंदुओं को हिदायत दी है कि वे ‘इस्लामी मूल्यों’ का उल्लंघन न करें.
साथ ही कहा है कि यदि इन आदेशों की अनदेखी की गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
इस फरमान के बाद ढाका, चटगांव और सिलहट जैसे हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों में डर का माहौल है.
सुवेंदु अधिकारी का ममता को नोटिस: 72 घंटे में जवाब मांगा
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष (LoP) सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कानूनी नोटिस भेजा है।
इसमें ममता से 72 घंटे के भीतर अपने दावों के सबूत मांगे हैं। सुवेंदु ने कहा कि ऐसा न करने पर वे ममता के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।
दरअसल, ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं। कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु के जरिए शाह तक जाता है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में 8 जनवरी को I-PAC कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में एक सभा को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां की थीं।
CM ममता बनर्जी ने ईडी पर दो FIR भी दर्ज कराई है। उन्होंने कोलकाता में मार्च भी निकाला। इसी दौरान बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं।
CM फडणवीस-डिप्टी शिंदे को झूठे केस में फंसाने की साजिश! SIT रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के बीच एक रिपोर्ट ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
एक एसआईटी रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2016 में देवेंद्र फडणवीस और एक नाथ शिंदे को एक मामले में फंसाने की कथित साजिश हुई थी।
आपराधिक मामले में फडणवीस को आरोपी बनाने के लिए पुलिस पर काफी दवाब डाला गया था। उस समय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे।
ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में 2016 में दर्ज एक मामला फिर से खोला गया है, जिसमें तत्कालीन विपक्ष के नेता और मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक मनगढ़ंत मामले में झूठा फंसाने की कथित साजिश का खुलासा हुआ है।
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की रिपोर्ट में इस साजिश में कथित संलिप्तता के लिए पूर्व DGP संजय पांडे सहित तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर करने की सिफारिश की गई है।
थलापति विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज पर अस्थायी रोक: मद्रास हाईकोर्ट ने 21 जनवरी तक रिलीज पर रोक लगाई
विजय थलापति की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज को लेकर मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
मद्रास हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल जज के उस आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी है, जिसमें फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया गया था।
दरअसल, मद्रास हाईकोर्ट में 9 जनवरी की फिल्म से जुड़े मामले की दूसरी सुनवाई हुई। प
हली सुनवाई में कोर्ट की सिंगल जज बेंच ने सुबह 10:30 बजे ही सीबीएफसी को U/A सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया था।
लेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC ) ने चुनौती देते हुए फिल्म की दोबारा जांच करने के लिए रीवाइजिंग कमेटी बनाने की मांग की।
सेंसर बोर्ड इस फैसले के खिलाफ रिट याचिका दायर की, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने रिलीज पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई 21 जनवरी तय की है।
MP के 25 शहरों में पारा 10° से नीचे: आज 15 जिलों में कोहरा
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। खासकर उत्तरी हिस्से में ठंड और घने कोहरे का असर ज्यादा है।
बीती रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा।
शनिवार सुबह कोहरे की वजह से मालवा, सचखंड, झेलम, पंजाब मेल समेत कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।मालवा एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे लेट है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घना कोहरा छाया रहा।
भोपाल, इंदौर, रायसेन, शाजापुर, विदिशा समेत कई जिलों में भी कोहरे का असर देखने को मिला है।


