12 Naxalites Killed In Encounter: रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार शाम मुठभेड़ हुई।
सुरक्षाबलो के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के करीब 1500 जवानों ने इलाके को घेर रखा है।
इनमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा की चार बटालियन व सीआरपीएफ 229 वाहिनी के जवान शामिल हैं।
12 Naxalites Killed In Encounter: शुक्रवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह भी सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली हुई है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि पामेड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
इसी खबर के आधार पर सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से DRG, कोबरा 205, 206, 208, 210 बटालियन के जवानों समेत CRPF की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।
12 Naxalites Killed In Encounter: बढ़ सकती है मरने वाले नक्सलियों की संख्या –
नक्सलियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की।
इस फायरिंग के दौरान ही कई नक्सलियों को गोली लगी और मारे गए।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 12 नक्सली ढेर हुए हैं और ये संख्या और भी बढ़ सकती है।
इसके साथ ही मौके से सेल्फ लोडिंग रायफल (SLR), बैरेल ग्रेनेड लांचर (BGL) समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
अभी भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
बस्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि मुठभेड़ की कार्रवाई खत्म होने के बाद ही इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
12 Naxalites Killed In Encounter: 16 दिन में 25 नक्सली ढेर –
साल 2026 तक नक्सलियों के पूरी तरह से सफाया करने के लक्ष्य के साथ नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों ने अभियान चला रखा है।
इस साल 16 दिन के अंदर 25 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
बीते साल 2024 में 219 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में उमड़ रही भीड़, अब रेलवे बना रहा एक के पीछे उसी नंबर की दूसरी ट्रेन चलाने का प्लान