मेसी से मिलने हैदराबाद पहुंचे राहुल गांधी, शाम 7 बजे फ्रेंडली मैच होगा
हैदराबाद में मेसी से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी लियोनेल मेस्सी के साथ गेम से पहले ताज फलकनुमा पैलेस पहुंचे।
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के इंडिया टूर पर हैं। मेसी अभी हैदराबाद में हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ताज फलकनुमा पैलेस पहुंचे हैं।
वे राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में शाम 7 बजे 7-7 प्लेयर्स का फुटबॉल मैच खेलेंगे। उसके बाद म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा।
हैदराबाद में 7×7 मैच खेलेंगे मेसी
मेसी कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें वहां शाम 7 बजे उप्पल स्टेडियम में 7X7 फुटबॉल मैच खेलना है।
यहां पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी होगा। इसके बाद मेसी रात 8 बजे एक एग्जिबिशन मैच खेलेंगे।
उसके बाद CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात भी करेंगे।
केरल निकाय चुनाव: NDA के प्रदर्शन से गदगद हुए PM मोदी, वोटर्स को कहा- थैंक्यू
केरल होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों का नतीजा शनिवार, 13 दिसंबर को सामने आया.
निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी और शायद सबसे अप्रत्याशित पार्टी बनकर उभरी है.
पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की 101 सदस्यीय नगर निगम में 50 सीटें जीतकर पहली बार इतना बड़ा जनादेश हासिल किया है.
रिजल्ट घोषित होने के बाद पीएम मोदी ने भी एक एक्स पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया साझा की और वोटर्स की तारीफ की.
प्रधानमंत्री ने केरल में स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने वाले केरल के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) पर जमकर निशाना साधा.
My gratitude to the people across Kerala who voted for BJP and NDA candidates in the local body polls in the state. Kerala is fed up of UDF and LDF. They see NDA as the only option that can deliver on good governance and build a #VikasitaKeralam with opportunities for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे: निर्विरोध चुना जाना तय
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे।
नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी।
इस दौरान मोदी-शाह के करीबी चौधरी के अलावा कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
ऐसे में उनका अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत 10 नेताओं ने चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा।
अब रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।
पंकज चौधरी योगी के गढ़ गोरखपुर से हैं। वह महाराजगंज से 7 बार के सांसद हैं। ओबीसी के कुर्मी बिरादरी से आते हैं।
आईएएस संतोष वर्मा का बर्खास्तगी प्रस्ताव केंद्र को भेजा: सीएम हाउस का घेराव 10 दिन टला
ब्राह्मण बेटियों को लेकर अपशब्द कहने वाले और हाईकोर्ट पर एससी-एसटी को सिविल जज नहीं बनने देने का आरोप लगाने वाले आईएएस एवं अनुसूचितजाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ मप्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को वर्मा को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भेजा है।
सरकार के इस कदम के बाद सवर्ण समाज ने सीएम हाउस का घेराव 10 दिन के लिए टाल दिया है। घेराव रविवार को होना था।
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 23 नवंबर 2025 को अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में वर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद प्रदेश में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बांग्लादेश में हसीना विरोधी पर फायरिंग, सिर में गोली लगी
बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी को राजधानी ढाका में शुक्रवार को गोली मार दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं और चुनाव में ढाका से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। वह रिक्शे पर जा रहे थे तभी बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोलीमार दी।
बांग्लादेश में 11 दिसंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। इसके एक ही दिन बाद यह हमला हुआ।
हादी को तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उनके सिर में गोली लगी और हालत बेहद नाज़ुक है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने ग्रेटर बांग्लादेश का एक मैप शेयर किया था, इसमें भारतीय इलाके (7 सिस्टर्स) शामिल थे।
महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे की कंपनी पर 21 करोड़ की वसूली का आदेश
MAHARASTRA: डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार (DR) ने डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की अमीडिया कंपनी पर कार्रवाई की है.
डीआर ने कंपनी को 21 करोड़ रुपये सरकारी खाते में जमा करने का आदेश दिया है.
सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया है.
MP के 37 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के 19 शहरों में कल रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ।
इंदौर में 5.2 डिग्री तापमान रहा। इतना ही तापमान प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन और सबसे ठंंडी जगह कहे जाने वाले पचमढ़ी में भी दर्ज किया गया।
यूपी और बिहार में घने कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है।
यूपी के लखनऊ, गोरखपुर समेत 30 जिलों में सड़कों पर 10 मीटर दूर कुछ भी नहीं दिख रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार को बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में बर्फबारी की संभावना है।


