बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या: ऑटो ड्राइवर को घर लौटते वक्त मारा चाकू
बांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से चटगांव डिवीजन के फेनी जिला स्थित दागनभुइयां में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने 28 साल के हिंदू युवक समीर कुमार दास की पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी।
दागनभुइयां थाने के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, समीर की हत्या में देसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
प्राथमिक जांच में लग रहा है कि हत्या पहले से प्लानिंग के तहत की गई थी।
जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बांग्लादेश में 23 दिनों के दौरान हिंदू की हत्या की ये 7वीं घटना है।
इससे पहले 5 जनवरी को बांग्लादेश के नरसिंदी जिले में एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।
ट्रम्प बोले- ईरान से व्यापार किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे: इसमें भारत भी शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
ट्रम्प ने सोमवार रात ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से इस टैरिफ को लेकर आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।
यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों में 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
दूसरी तरफ ईरान की करेंसी रियाल की वैल्यू अब लगभग जीरो के बराबर पहुंच चुकी है।
भारतीय मुद्रा में 1 रियाल की कीमत सिर्फ 0.000079 रुपए रह गई है।
ईरान पर अमेरिका पहले ही कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से व्यापार करने वालों में प्रमुख देशों में चीन, संयुक्त अरब अमीरात और भारत शामिल हैं। टै
रिफ लागू होने पर इन देशों के अमेरिका के साथ व्यापार पर असर पड़ सकता है।
महाराष्ट्र में आज शाम साढ़े पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद, चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा
महाराष्ट्र में 13 January मंगलवार की शाम पांच बजकर 30 मिनट पर चुनाव प्रचार का गाजा-बाजा बंद हो जाएगा।
इसके साथ ही मतदान से पूर्व की 48 घंटे की साइलेंस पीरियड शुरू हो जाएगी।
इस दौरान किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इस पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें।
आज प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण सभी राजनीतिक दलों द्वारा पदयात्राओं के जरिए बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।
महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी की सुबह सात बजकर 30 मिनट पर मतदान शुरू होगी और शाम पांच बजकर 30 मिनट तक मतदान होगा।
राजस्थान में तापमान माइनस 1°C: UP में 2 की मौत, बिहार के 8 जिलों में कोल्ड डे
पहाड़ी राज्यों में बढ़ती सर्दी और बर्फबारी के असर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में तेज सर्दी जारी है।
राजस्थान के माउंट आबू में तापमान -1°C और फतेहपुर में -0.4°C रहा। 8 जिलों में 5वीं से 8वीं की क्लास नहीं लगेंगी।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सर्दी से 2 लोगों की मौत हुई। आज 23 जिलों में घना कोहरा है।
सर्दी के कारण 8वीं तक के स्कूल नोएडा में 15 जनवरी, झांसी में 14 और गोरखपुर-आगरा-बिजनौर में 13 जनवरी तक बंद रखे गए हैं। गाजियाबाद में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
हरियाणा में तेज सर्दी जारी है। सोमवार को गुरुग्राम का तापमान 0.6°C रहा। आज भी राज्य के कई जिलों में घना कोहरा, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड का अलर्ट है।
बिहार के 10 जिलों में मिनिमम टेम्परेटर 8°C रहा है। सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 8 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह तापमान 10°C ने नीचे रहा है।
MP वेदर: सर्द हवा से ठिठुरा ग्वालियर-चंबल; उत्तरी हिस्से में मावठा गिरने के आसार
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 15 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग है।
इस वजह से 2 से 3 दिन बाद एमपी के उत्तरी हिस्से में मावठा गिरने के आसार है।
इससे पहले ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में मध्यम कोहरा और तेज ठंड का असर बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम कोहरा रहा।
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, गुना, शिवपुरी, शाजापुर, सीहोर में भी कोहरा है। हालांकि, विजिबिलिटी 1 से 2 किलोमीटर तक है।


