Al Qaeda Terrorists Arrested: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकी संगठन अलकायदा के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।
राजस्थान के भिवाड़ी से छह आतंकी जबकि झारखंड और यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – Pakistani Flag In Ratlam School: बच्चों के हाथ में पाकिस्तान झंडा देख भड़के ABVP कार्यकर्ता
Al Qaeda Terrorists Arrested: झारखंड का डॉक्टर मास्टरमाइंड –
हिरासत में लिए गए ये संदिग्ध अलग-अलग राज्यों के थे, जिनका मुखिया इश्तियाक झारखंड में डॉक्टर था।
फिलहाल विभिन्न स्थानों पर छापेमारी चल रही है और कुछ और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि की बरामदगी की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Kolkata Rape-Murder Case: रेप रोकने के लिए सोनागाछी की Sex Workers ने दिया बड़ा बयान
Al Qaeda Terrorists Arrested: कई राज्यों में जारी है छापेमारी –
विभिन्न राज्यों की पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, देश मे डर का माहौल बनाने के लिए इन आतंकियों को बड़े स्तर पर हत्या करने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी।
अलकायदा के इन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – Badlapur Sexual Assault Case: दो बच्चियों से यौन शोषण के बाद जल उठा बदलापुर, रोकी गई Trains