HomebreakingnewsTOP NEWS: भारत में मकर संक्रांति की धूम, ग्रीनलैंड पर कब्जे का...

TOP NEWS: भारत में मकर संक्रांति की धूम, ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

मकर संक्रांति- शिप्रा-नर्मदा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़: रामघाट-सेठानी घाट पर लगा रहे आस्था की डुबकी

पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मकर संक्रांति पर्व पर सुबह से श्रद्धालु स्नान के लिए शिप्रा नदी के रामघाट सहित दत्त अखाड़ा घाट और अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद दान-पुण्य भी किया।

घाटों पर होने वाली भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें लगातार घाटों पर सतत निगरानी कर रही हैं।

इस बार 14-15 जनवरी को दो दिन संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है।

आज घरों में तिल और गुड़ की मिठास रहेगी, वहीं सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह पतंग महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।

‘खामेनेई विरोधी इरफान सुल्तानी को फांसी पर चढ़ाया तो भुगतना होगा भयानक अंजाम’, ट्रंप की ईरान को धमकी

ईरान ने अगर आज अली खामेनेई के विरोधी 26 साल के इरफान सोलंकी को सजा-ए-मौत दी तो ईरान को भयानक अंजाम भुगतना होगा.

यह चेतावनी ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है.

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली लारिजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और इजराइली PM नेतन्याहू को ईरान में लोगों का हत्यारा बताया।

दरअसल ईरान सरकार ने खोमेनेई का विरोध करने वाले लोगों को फांसी पर चढ़ाने का फरमान सुनाया है.

कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके फांसी पर चढ़ा दिया गया है, जिसके शव काले रंग के लिफाफों में लिपटे मुर्दाघरों में कतारों में लगे हुए हैं, आज इरफान सोलंकी को फांसी दी जा सकती है.

उन पर हिंसा भड़काने और ‘ईश्वर के खिलाफ जंग छेड़ने’ जैसा आरोप लगाया गया।

इस मामले में आगे कोई ट्रायल नहीं होगा, परिवार को सिर्फ 10 मिनट के लिए आखिरी मुलाकात का मौका मिलेगा।

इंदौर-रीवा बस में चलते हुए लगी आग: 50 यात्री सवार थे

रायसेन जिले के बम्हौरी ढाबे के पास मंगलवार रात इंदौर से रीवा जा रही चलती बस में आग लग गई।

पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया, लेकिन बस नहीं रुकी।

बाद में ट्रक को बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया गया।

इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

घटना देर रात करीब 1.30 बजे की है। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बस का टायर फटने के बाद उसमें आग भड़की।

इसके बाद इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई। बस का डीजल सड़क पर फैलने से वहां भी आग लग गई।

ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश: पास हुआ तो यूएस का 51वां राज्य बनेगा

अमेरिकी संसद में ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल पेश कर दिया गया है।

अमेरिकी सांसद रैंडी फाइन ने सोमवार को ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड एक्ट’ नाम से एक बिल पेश किया।

अगर ये बिल पास हुआ तो अमेरिका को ग्रीनलैंड को अपना 51वां राज्य बनाने का अधिकार मिल जाएगा।

हालांकि, यह बिल अभी सिर्फ पेश हुआ है इसे हाउस और सीनेट दोनों में पास होना है।

वहीं ग्रीनलैंड पर कब्जे का बिल अमेरिकी संसद में पेश होने के बाद डेनमार्क समेत सभी यूरोपिए देशों की चंिता बढ़ गई है।

डेनमार्क ट्रंप की इस नीति का विरोध कर रहा है। डेनमार्क ने ऐसा करने पर नाटो के टूटने की भी धमकी दे चुका है।

बावजूद इसके ट्रंप को कई फर्क नहीं पड़ रहा है।

वहीं फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश की खुलकर डेनमार्क का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 3 गाड़ियां

दिल्ली स्थित भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में बुधवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है।

यह घटना लुटियंस जोन के 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई।

सूचना के अनुसार, सुबह लगभग 8:05 बजे दमकल विभाग को आग लगने की खबर मिली।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग कोठी नंबर 2 में लगी थी, लेकिन मौके पर जांच के बाद पता चला कि आग कोठी नंबर 21, यानी रविशंकर प्रसाद के निवास स्थान पर लगी थी।

दमकल और सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं।

फिलहाल आग लगने का कारण और किसी प्रकार की हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है

- Advertisement -spot_img