Homeन्यूजइंदौर में भीषण आग की चपेट में आने से 7 दुकानों सहित...

इंदौर में भीषण आग की चपेट में आने से 7 दुकानों सहित 15 बाइकें जलकर स्वाहा

और पढ़ें

Indore Fire Accident: इंदौर शहर में बुधवार तड़के भीषण आग का तांडव देखने को मिला।

आग ने एक के बाद एक 7 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में गैरेज में खड़ी 15 बाइकें भी जलकर स्वाहा हो गईं।

दमकल की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

वहीं, इस आगजनी में लाखों के नुकसान की जानकारी सामने आई है।

4 घंटे की मशक्कत, 9 टैंकर से अधिक पानी

पूरा मामला निपानिया इलाके के तुलसी नगर का है।

जहां बुधवार को करीब 4 बजकर 20 मिनट पर भीषण आग लग गई।

हादसे में दो हार्डवेयर, एक मिठाई, एक पूजन सामग्री, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन और एक पिज्जा पॉइंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

लोगों ने जब देखा तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

लेकिन, आग इतनी भयानक थी कि काबू पाने के लिए 9 टैंकर से अधिक पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।

करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

7 दुकानें जलकर खाक, 15 बाइकें स्वाहा

फायर ब्रिगेड के एसआई सुशील दुबे के मुताबिक आग की चपेट में आने से 7 दुकानें और आस-पास खड़ी करीब 15 बाइकें जलकर खाक हो गई।

Indore Fire Accident
Indore Fire Accident

इनमें अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेस, प्रकाश गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान, मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी, केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री, राहुल की ओम साई राम ऑटो पार्ट्स और सरवैया गैरेज, राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फेब्रिकेशन और बॉबी की वॉव पिज्जा पूरी तरह स्वाहा हो गई।

दुकानों में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मिठाई बनाने की मशीनें, फ्रीज, लकड़ी का सामान और ऑटो पार्ट्स सबकुछ जल गया।

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सभी दुकानें टीन शेड से बनी थीं, जिनमें काफी सामान भरा था।

टीन शेड और ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।

व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img