लियोनल मेसी आज दिल्ली में: अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान होगा
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी आज भारत दौरे के आखिरी दिन दिल्ली में रहेंगे।
दोपहर 2:30 बजे से वे अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। हालांकि, पब्लिक के लिए गेट 11.30 सुबह खुल जाएगा।
मेसी भारत में तीन दिन के ‘GOAT इंडिया’ टूर पर हैं और आज उनके दौरे का अंतिम दिन है।
शनिवार को वे कोलकाता और हैदराबाद पहुंचे थे, जबकि रविवार को मुंबई में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की।
दिल्ली-NCR में खिली धूप और कोहरा छटा, AQI 552 से गिरकर 466 तक पहुंचा
दिल्ली और नोएडा में अब धूप खिल गई है, जिससे धुंध छट गई है, लेकिन एक्यूआई अभी भी 466 बना हुआ है, जो गंभीर श्रेणी का वायु गुणवत्ता सूचकांक है.
हवा कम चलने से दिल्ली और नोएडा में प्रदूषण का स्तर पिछले 2 दिन में इतना बढ़ गया कि ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लागू कर दिया गया.
सेंट्रल पॅाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘सीवियर’ कैटेगरी का हो गया है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 लागू है और स्कूल-दफ्तर हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं.
PM मोदी जॉर्डन के लिए रवाना:7 साल बाद PM उनके मेहमान
पीएम मोदी आज सुबह जॉर्डन के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी 15 से 18 दिसंबर तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की त्रिपक्षीय यात्रा पर रहेंगे।
मोदी जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय इन्न अल हुसैन के निमंत्रण पर जा रहे हैं।
मोदी 15-16 दिसंबर तक जॉर्डन में रहेंगे। इस दौरान वह भारत-जॉर्डन संबंधों पर जॉर्डन किंग अब्दुल्ला के साथ बातचीत करेंगे।
यह यात्रा भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने पर हो रही है। मोदी 16 दिसंबर को जॉर्डन से इथियोपिया जाएंगे।
विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर को
मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर को होगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- 17 दिसंबर को पहली विधानसभा हुई थी इस अवसर पर इस बार विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
सभी सदस्य विकसित मध्यप्रदेश पर चर्चा करेंगे। विकसित मध्यप्रदेश की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चर्चा की जाएगी।
निष्कर्ष के आधार पर आगे बढ़ा जाएगा। यह काफी ज्यादा प्रभावकारी साबित होगा।
Tansen Samaroh 2025: CM डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 101वें तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ
विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत का सबसे बड़ा आयोजन 101वां तानसेन संगीत समारोह आज से शुरू हो रहा है।
हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
इस बार मंच ग्वालियर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर (शून्य मंदिर) की तर्ज पर तैयार किया गया है, जो आयोजन को और भी भव्य बना रहा है।
15 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय समारोह में देश-विदेश के विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीत कलाकार सुर सम्राट मियां तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे।
समारोह के पहले दिन शाम 6 बजे से राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण और राजा मानसिंह तोमर सम्मान वितरण समारोह होगा।
इसमें मूर्धन्य संगीतज्ञ पंडित राजा काले (2024) और पंडित तरुण भट्टाचार्य (2025) को तानसेन अलंकरण से विभूषित किया जाएगा।
वहीं साधना परमार्थिक संस्थान समिति मंडलेश्वर और रागायन संगीत समिति ग्वालियर को राजा मानसिंह तोमर सम्मान प्रदान किया जाएगा।
MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने हो मिला।
यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई।
सुबह 8:30 बजे तक सड़कों पर 10 मीटर दूर भी कुछ साफ नहीं दिख रहा था।
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रविवार रात बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पुलवामा में सबसे कम तापमान, -2.7°C रहा। श्रीनगर में रात का तापमान 2°C रहा।


