IPL ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर जमकर बरसा पैसा, KKR ने 25.20 करोड़ में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्हें मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा।
ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
ऋषभ पंत (27 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
कोलकाता ने भले ही कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ में खरीदा है, ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे।
7.2 करोड़ रुपए BCCI के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे।
BCCI ने पिछले साल ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की अपर लिमिट तय कर दी थी।
ताकि विदेशी खिलाड़ी ज्यादा डिमांड का अनुचित फायदा न उठा पाएं।
बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन नबीन का इस्तीफा, BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर लिया फैसला
बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
वे राज्य सरकार में पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
भाजपा की ओर से उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से हटने का फैसला लिया
दिल्ली लैंड करते ही लूथरा ब्रदर्स अरेस्ट, गोवा क्लब में आग के बाद भाग गए थे थाइलैंड
गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के बाद थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स को वापस दिल्ली ले आया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही उनका विमान लैंड किया, पुलिस ने दोनों भाइयों को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया.
अब उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद गोवा पुलिस दोनों भाइयों को ट्रांजिट रिमांड पर ले लेगी.
बता दें, गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. आग लगने के कुछ घंटों बाद ही दोनों भाई टिकट बुक करवाकर थाईलैंड भाग गए थे.
दोनों भाइयों को हिरासत लेने के लिए गोवा पुलिस की तरफ से कुल 7 पुलिस कर्मी आए हैं.
‘जी राम जी’ बिल पर लोकसभा में भारी हंगामा, प्रियंका गांधी बोलीं – नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती
लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025’ पेश किया।
इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं। हर योजना का नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती है। बिना चर्चा के बिना सलाह लिए विधेयक को पास न करें। इसे वापस लें। नया विधेयक पेश करें।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, मेरे परिवार जैसे ही हैं। पूरे देश की यही भावना है। कम से कम स्थायी समिति के पास इस बिल को भेंजे। कोई विधेयक किसी की निजी महत्वकांक्षा, सनक और पूर्वाग्रहों के आधार पेश नहीं होना चाहिए। और ना ही पास होना चाहिए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ‘VB- जी राम जी’ बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी का नाम बदलना सही नहीं है। महात्मा गांधी का नाम राज्य का विजन पॉलिटिकल नहीं सामाजिक विकास का था। उनका नाम ही हटाना गलत है। राम का नाम बदनाम ना करो।
#WATCH | Opposition MPs protest outside Makar Dwar in Parliament against the MGNREGA renaming issue pic.twitter.com/rVw8xQrvv9
— ANI (@ANI) December 16, 2025
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को बड़ी राहत: दिल्ली कोर्ट ने ED की शिकायत खारिज की
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और 5 अन्य के खिलाफ संज्ञान लेने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत खारिज कर दी।
राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला किसी FIR नहीं, बल्कि CrPC की धारा 200 के तहत एक व्यक्ति की निजी शिकायत पर आधारित है।
इसलिए ED की ओर से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दायर शिकायत विचार योग्य नहीं है।
#BREAKING: Rouse Avenue Court has refused to take cognizance of the ED’s chargesheet in the National Herald money laundering case, granting significant relief to Congress leader Sonia Gandhi, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, and five others, while allowing the Enforcement Directorate… pic.twitter.com/URnyu5UCAT
— IANS (@ians_india) December 16, 2025
राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही FIR दर्ज कर चुकी है। ऐसे में ED की दलीलों पर फैसला देना जल्दबाजी और गलत होगा।
कोर्ट ने यह भी कहा कि चूंकि दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और ED ने कहा है कि मामले में जांच जारी है, इसलिए ED चाहे तो मामले में आगे की दलीलें पेश कर सकती है।
जॉर्डन में मोदी आज बिजनेस फोरम में शामिल होंगे
PM मोदी सोमवार को जॉर्डन पहुंचे। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। वे आज भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित करेंगे।
इससे पहले सोमवार को जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने हुसैनिया पैलेस में पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया। दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई।
बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और जॉर्डन की सोच एक जैसी है।
#WATCH | Amman, Jordan: During the meeting with PM Narendra Modi, King Abdullah II bin Al Hussein says, “We warmly welcome the signing of the agreements and MOUs during your visit, as they will further advance our cooperation and open new avenues for collaboration. We also look… pic.twitter.com/0Hx6PcpA4W
— ANI (@ANI) December 15, 2025
साथ ही उन्होंने उर्वरक और डिजिटल तकनीक में सहयोग बढ़ाने की बात कही। दोनों देशों के बीच 5 अहम समझौते हुए।
किंग अब्दुल्ला ने कहा कि PM मोदी की यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच दशकों पुरानी दोस्ती, आपसी सम्मान और सार्थक सहयोग को दिखाती है।
घने कोहरे के चलते IGI एयरपोर्ट पर हवाई यातायात ठप, 228 उड़ानें रद्द, कई डायवर्ट
कोहरे और धुंध से बनी स्मॉग की घनी चादर ने सोमवार को दिल्ली की रफ्तार धीमी कर दी।
दृश्यता के कम होने से न केवल उड़ानें, बल्कि ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।
दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य तक गिरने के कारण 228 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच उड़ानों को डायवर्ट कर दूसरे शहरों में उतारा गया।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 131 प्रस्थान (Departure) और 97 आगमन (Arrival) शामिल हैं।
सुबह के समय अत्यंत कम विजिबिलिटी के कारण रनवे ऑपरेशंस प्रभावित हुए, जिससे पूरे दिन का फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित रहा।
कोहरे का असर दिल्ली के साथ-साथ उत्तरी भारत के अन्य एयरपोर्ट्स पर भी देखा गया।
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली कराकर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
जयपुर की सेशन कोर्ट में हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है।
ईमेल में 3 जगह बम होने की बात कही गई है।
पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ ईमेल भेजा गया है।
ईमेल पढ़ने के बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दोनों कोर्ट खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में अभी तक कुछ नहीं निकला।
IPL मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से: 77 प्लेयर्स खरीदने के लिए 10 टीमों के पास ₹237.55 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा।
10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है।
नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे। क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है।
40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है।
IPL मिनी ऑक्शन में अक्सर टीमें कुछ खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा रकम खर्च कर देती हैं।
इतिहास में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत देकर खरीदा।
वहीं ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत पिछले साल मेगा ऑक्शन में बिके। उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था।
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आज होगा लॉन्च
एक्टर सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आज लॉन्च किया जाएगा। व
हीं, टीजर लॉन्च होने से पहले मंगलवार सुबह फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और एक्टर अहान शेट्टी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था।
पोस्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, “एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा, अब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।”
इस ऐलान के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है।
श्रद्धा कपूर ने किया धुरंधर का मूवी रिव्यू :कहा- हमारी भावनाओं के साथ मत खेलिए
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म की तारीफ की है।
सोमवार को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर धुरंधर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहली स्टोरी में लिखा, “आदित्य धर ने धुरंधर जैसी फिल्म बनाकर बहुत गलत किया।”
इसके बाद दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, “और फिर पार्ट 2 के लिए तीन महीने इंतजार करवा रहे हैं। हमारी भावनाओं के साथ मत खेलिए, रिलीज पहले कर दीजिए। यह शानदार अनुभव था। अगर सुबह शूट नहीं होता तो मैं अभी दोबारा फिल्म देखने चली जाती।”
आज से शुरू होगा Khajuraho International Film Festival, दिखाई जाएंगी देश-विदेश की 200 फ़िल्मे
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में पिछले 10 वर्षों से आयोजित होने वाला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का 11 वां संस्करण 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक होगा।
यह आयोजन दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होगा।
इस बार का 11वां फिल्म महोत्सव दिवंगत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र तथा अभिनेता असरानी को समर्पित रहेगा।
पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी समारोह का उद्घाटन करेंगे।
फेस्टिवल में मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी को भी बुलाया गया है। इस बार आयोजन में नौ टपरा टॉकीज बनाई गई हैं। इनमें से एक बमीठा में भी बनाई है।
इस बार 16 देशों का प्रतिनिधि मंडल इस आयोजन में शामिल होगा। जहां देश विदेश की 200 फ़िल्में प्रदर्शित की जाएंगी।


