हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी टली मंत्री विजय शाह की सुनवाई
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी।
गुरुवार को उन्होंने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एनके सिंह की बेंच के समक्ष यह मांग रखी थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
आज इस केस पर सुनवाई होने थी लेकिन अब इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
इसके कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका पर सुनवाई टाल दी थी।
अब डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने किया सेना का अपमान! कांग्रेस बोली- बर्खास्त करो
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान का मामला अभी खत्म भी हुआ और दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सेना को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया।
दरअसल, जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे… पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में नतमस्तक है। ़
डिप्टी सीएम के इस बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है।
राजभवन के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक गिरफ्तार: काले कपड़े पहनकर की नारेबाजी
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की।
इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए।
करीब एक घंटे तक धरने के बाद कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरन उठा दिया और गिरफ्तार कर वैन में बैठा लिया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
मंत्री विजय शाह केस में MP हाईकोर्ट में तीसरी सुनवाई टली
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में डिवीजन बेंच में विजय शाह मामले की तीसरी सुनवाई 16 मई को होनी थी, लेकिन यह सुनवाई एक बार फिर टल गई।
हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा मनोहर की डबल बेंच पीठ आज नहीं बैठी।
हाईकोर्ट में सुनवाई स्थगित होने के साथ ही अब इस मामले की अगली कड़ी सुप्रीम कोर्ट में जुड़ी है, जहां मामले की सुनवाई होनी है।
सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह ने हाईकोर्ट के एफआईआर दर्ज करने के आदेश को चुनौती दी थी।
FIR के बाद अंडरग्राउंड हुए मंत्री विजय शाह, कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह FIR दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड हो गए हैं।
उनके भोपाल स्थित आवास और ऑफिस से लेकर खंडवा स्थित आवास तक सन्नाटा पसरा है।
कांग्रेस मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है।
माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मंत्री शाह का इस्तीफा हो सकता है।
इराकी जहाज के साथ भारत के पोर्ट पर आया पाकिस्तानी नागरिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भेजा वापस
12 मई को कर्नाटक के करवार पोर्ट(Karwar Port) पर पहुंचे विदेशी मालवाहक जहाज ‘MT R. Ocean’ पर सवार एक पाकिस्तानी नागरिक को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
जहाज में कुल 18 सदस्य थे, जिनमें 15 भारतीय, 2 सीरियाई और 1 पाकिस्तानी नागरिक शामिल था.
जैसे ही पोर्ट अधिकारियों को पाकिस्तानी नागरिक की उपस्थिति का पता चला, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे जहाज से उतरने से रोक दिया.
UPSC Exam Calendar 2026 : संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, इस दिन होगी मुख्य परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2026 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है.
जिसके मुताबिक सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई, 2026 को आयोजित की जाएगी.
जबकि मेन्स परीक्षा 21 अगस्त, 2026 से शुरू होगी. UPSC CSE 2026 का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी किया जाएगा और 3 फरवरी को एप्लिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
MP में 21 मई तक ट्रांसफर आवेदन कर सकेंगे शिक्षक, 25 मई से जारी होंगे तबादला आदेश
मध्य प्रदेश में तबादला नीति के आधार पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तारीख में बदलाव किया है।
अब शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 21 मई तक आवेदन लिए जा सकेंगे।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और अन्य कई विभागों ने भी तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
MP के 34 जिलों में चल सकती है हीटवेव, 29 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 29 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब भी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावानी है। बाकी जिलों में हीट वेव के आसार है।
बिहार में पटना समेत 24 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट है। 14 जिलों में बारिश की संभावना है।