नीमच: गृहमंत्री अमित शाह CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, जवानों को दिया वीरता पदक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 17 अप्रैल को नीमच में स्थित सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।
गृहमंत्री शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। राइजिंग-डे परेड की सलामी ली।
गृह मंत्री ने सीआरपीएफ जवानों को वीरता पदक प्रदान किया।
इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ साथ नीमच जिले के तीनों विधायक उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रॉबर्ट वाड्रा से दूसरे दिन 5 घंटे तक पूछताछ, ईडी ने आज फिर बुलाया
गुरुग्राम के शिकोपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
ईडी ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि शिकोहपुर में करीब साढ़े तीन एकड़ ज़मीन का लैंड यूज़ कैसे और किस-किस की मिलीभगत से बदला गया।
ED ने रॉबर्ट वाड्रा को आज फिर (गुरुवार) पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले मंगलवार को 6 घंटे पूछताछ की थी। बुधवार को पूछताछ खत्म होने के बाद ईडी के दफ्तर से निकलते हुए रॉबर्ट वाड्रा काफी परेशान दिखे।
#WATCH | Delhi: Businessman Robert Vadra arrives at ED office for the third consecutive day in connection with the Gurugram land case. His wife, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra is also with him. pic.twitter.com/rEKquf1AUw
— ANI (@ANI) April 17, 2025
MP: 28 साल पुराने सरला मिश्रा हत्याकांड की फिर जांच के आदेश, दिग्विजय सिंह पर हैं गंभीर आरोप
28 साल पुराने सरला मिश्रा हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है।
भोपाल की जिला अदालत ने इस मामले में फिर से जांच के आदेश दिए हैं।
सरला मिश्रा की 14 फरवरी 1997 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
उनके भाई अनुराग मिश्रा का आरोप है कि उनकी बहन की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत की गई थी।
गुजरात: AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड, पार्टी बोली- चुनाव से पहले बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू
AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई (CBI) ने रेड मारी है।
आज सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेंश पाठक के घर सीबीआई की टीम पहुंची।
सबसे पहले पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी।
दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के गुजरात सह-प्रभारी हैं।
दिल्ली सरकार ने खोला खजाना, यमुना की सफाई पर खर्च होंगे 3140 करोड़
दिल्ली की बढ़ती जनसंख्या की जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार यमुना से अधिक जल निकासी की योजना बना रही है.
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के संग्रहण को बढ़ाने के उद्देश्य से यमुना और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में तीन जल भंडारण स्थलों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है.
छत्तीसगढ़: गट्टाकाल के जंगल से 5 किलो का प्रेशर कुकर IED बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज
नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
सर्चिंग अभियान के दौरान गट्टाकाल के जंगल से पांच किलो वजनी कुकर प्रेसर आईईडी बरामद किया गया है।
नक्सलियों ने यह IED जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था।
वेदर अपडेट: पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आया है।
कुछ स्थानों पर गर्मी की स्थिति गंभीर है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज के लिए अपना पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें विभिन्न हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव रहेगा।
उत्तर और पश्चिम भारत में अत्यधिक गर्मी और लू का प्रभाव बना हुआ है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में आंधी और तूफान के लिए चेतावनी जारी की गई है।
इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।