मनरेगा योजना का नाम बदलने पर मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी
मध्यप्रदेश विधानसभा में 17 दिसंबर को मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, एक तरफ मोदी गांधी के चरखे चलाने की बात करते हैं। दूसरी तरफ महात्मा गांधी के नाम पर जो मनरेगा योजना थी, उस योजना में पैसा डालना बंद कर दिया। अब योजना का नाम बदलना चाहते हैं। क्या इन्हें बापू से डर लगता है?
इधर, लैंड पूलिंग एक्ट को वापस लेने पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह जनता और कांग्रेस की जीत है। आखिरकार सरकार को सरेंडर करना ही पड़ा।
मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान मिला: द ग्रेट ऑनर निशां पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने मंगलवार को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया।
वे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले ग्लोबल लीडर बन गए हैं।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है। उनके इथियोपिया दौरे का आज दूसरा दिन है।
इससे पहले कल मोदी का इथियोपिया का नेशलन पैलेस में PM अबी अहमद अली ने औपचारिक स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की।
इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Great Honour Nishan of Ethiopia’ से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अलंकृत किया है। यह गौरव प्राप्त करने वाले वे इथियोपिया के इतिहास में पहले ग्लोबल लीडर हैं।
यह सम्मान ‘नए भारत’ की सबको साथ लेकर चलने वाली विदेश नीति और… pic.twitter.com/3WswpJDDcx
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 17, 2025
ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में फिल्म होमबाउंड: बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप 15 में बनाई जगह
डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट फिल्मों में जगह मिली है।
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को 12 कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट शेयर की।
वहीं इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कुल 15 फिल्मों को चुना गया है। इनमें से आगे चलकर सिर्फ 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।
इन नॉमिनेशंस की घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। इसके बाद ऑस्कर अवॉर्ड्स का इवेंट 15 मार्च 2026 को होगा।
होमबाउंड के ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में पहुंचने की जानकारी धर्मा मूवीज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई।
फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
राजस्थान-MP के 38 शहरों में तापमान 10° से कम: यूपी में घना कोहरा
उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर जैसे हालात है। दोनों राज्यों के 19-19 शहरों में मंगलवार को तापमान 10° सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ।
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह कोहरा छाया रहा।
यूपी के 19 जिलों में बुधवार को शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहा। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी पड़ रही थीं।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार रात घने कोहरे के साथ तापमान माइनस 1.8°C पहुंच गया।
दिल्ली में धुंध के कारण IGI एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं।


