IIT student suicide: इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र रोहित ने 3 जनवरी को हॉस्टल के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल से तो कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन छात्र ने अपने मोबाइल में स्क्रीन सेवर छोड़ा था, जिससे सुसाइड का कारण पता चला।
दिन भर से कमरे में बंद था रोहित
रोहित के दोस्तों के मुताबिक वह दिन भर से अपने रूम में ही बंद था।
शुक्रवार रात जब रोहित के दोस्तों ने उसे खाना खाने के लिए साथ चलने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया और हॉस्टल में ही रुक गया।
जब सभी दोस्त खाना खाकर वापस रूम में लौटे तो उन्होंने देखा कि रोहित फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
इसके बाद सभी उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
इस वजह से किया सुसाइड
मोबाइल के स्क्रीन सेवर के मुताबिक रोहित ऑनलाइन सट्टे का शिकार हो गया था। जिसकी वजह से उसने अपनी फीस के पैसे भी जुएं में गंवा दी।
रोहित के दोस्तों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह पहले ऑनलाइन गेम खेलता था। जिससे उसे सट्टे की लत लग गई।
रोहित ने अपने स्क्रीन सेवर में लिखा- पापा ने मुझे स्कूल फीस जमा करने ले लिए 40 हजार रु भेजे थे, जिसे आज कालेज में भरना था।
मगर वह फीस के पैसे मैं ऑनलाइन जुएं में हार गया था, जिसकी वजह से अब मैं सुसाइड कर रहा हूं।
रोहित ने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि में ऑननलाइन सट्टेबाजी का शिकार हो गया हूं, सभी को अलविदा…
तेलंगाना का था रोहित, पढ़ाई में था होशियार
रोहित मूलतः तेलंगाना के नलगोंडा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर आईआईटी (विक्रम साराभाई हॉस्टल) में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।
साथ में पढ़ाई करने वाले साथी ईश्वरनाथ ने बताया कि रोहित पढ़ाई में काफी होशियार था।
बहरहाल इस पूरे मामले में प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इंदौर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। जिससे कॉल डिटेल और मोबाइल ऐप की भी जांच की जाएगी।