Student Killed Principal: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक स्टूडेंट ने स्कूल में अपने ही प्रिंसिपल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
ये मामला छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र स्थित धमोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है।
प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा छात्र
घटना शुक्रवार, 6 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे की है।
छात्र ने 55 वर्षीय प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सक्सेना के सिर उस वक्त गोली मारी जब वह स्कूल में बने बाथरूम में गए थे।
इसी बीच स्कूल में ही पढ़ने वाला छात्र पीछे से पहुंचा और उनके सिर में गोली मार दी।
गोली इतने करीब से चली थी कि प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद छात्र मृतक प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर ही मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ छात्र
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अगम जैन सहित पुलिस की पूरी टीम स्कूल पहुंची।
ये हत्याकांड स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें आरोपी छात्र घटना के बाद भागते हुए दिख रहा है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल में मौजूद लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
कट्टा लेकर आता था छात्र, लड़कियों को करता था परेशान
सीएसपी अगम जैन ने बताया कि “गोली चलाने वाला छात्र ढिलापुर क्षेत्र का निवासी है वह 12वीं क्लास में पढ़ता है।
वो आए दिन कट्टा लेकर स्कूल आता था और स्कूल की छात्राओं को भी परेशान करता था।
इसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने कई बार छात्र को फटकार लगाई थी और उसके घरवालों से शिकायत भी की थी।
शुक्रवार को भी किसी बात पर प्रिंसिपल ने छात्र को डांट लगाई थी जिससे छात्र को गुस्सा आ गया।
इसके बाद जब प्रिंसिपल बाथरूम की तरफ गए तो छात्र भी उनके पीछे-पीछे बाथरूम में गया और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
इसके बाद छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया है।
गोली चलने से स्कूल में मौजूद सभी लोग बुरी तरह दहल गए और दहशत में आ गए।