अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में विमान हादसा, जेट क्रैश में मशहूर रेसर स्टेट्सविले समेत पूरा परिवार खत्म
अमेरिका में बड़ा विमान हादसा हो गया है। नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान बिजनेस जेट क्रैश हो गया है।
हादसे में कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल स्टेट्सविले के साथ कुल 7 लोगों की मौत हुई है।
यह प्राइवेट जैट भी रेसलर का ही बताया जा रहा है।
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, इंडियन एंबेसी के बाहर कड़ा पहरा
बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत को बाद हिंसा भड़क गई है. उनके समर्थकों ने पूरे देश को जला दिया है.
राजधानी ढाका समेत कई शहर विरोध की आग में जल रहे हैं.
अब विरोध प्रदर्शन भारत विरोधी हो गया है और भारतीय एम्बेसी के घेराव का ऐलान कर दिया गया है.
भारत ने अभी बांग्लादेश में रहने वाले अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
राजधानी ढाका समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने मीडिया दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी.
सड़कों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की गई.
दिल्ली-NCR में भयंकर ठंड का रेड अलर्ट, AQI पहुंचा 500 के करीब
Delhi NCR Weather And AQI: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में आज घना कोहरा छाया है, वहीं दोनों शहरों ने स्मॉग की मोटी चादर भी ओढ़ी हुई है.
आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 है, वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI 404 रिकॉर्ड हुआ है.
नोएडा का AQI भी 444 है, यानी अब दिल्ली से ज्यादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रदूषित हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान लगाया है.
हालांकि दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी होने के आसार नहीं हैं, लेकिन रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) ने 2 दिन बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं आज भी दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक के मौसम का अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार घना कोहरा छाने से ठंड बढ़ेगी और तापमान गिरेगा.
बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.
शिल्पा शेट्टी के घर इनकम टैक्स की रेड की खबरों पर वकील का बयान: कहा- किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित घर पर 60 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी मामले में इनकम टैक्स की रेड होने की खबरें गुरुवार को सामने आईं।
हालांकि, शिल्पा की लीगल टीम ने इन दावों को गलत बताते हुए कहा कि एक्ट्रेस के घर पर इनकम टैक्स की कोई रेड नहीं हुई है।
गुरुवार को शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी कर कहा, “मैं अपनी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ओर से यह साफ करना चाहता हूं कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की इनकम टैक्स रेड नहीं हुई है। इनकम टैक्स अधिकारी सिर्फ एक रूटीन चेकिंग के लिए आए थे।”
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग जानबूझकर यह दावा कर रहे हैं कि इस जांच का संबंध किसी कथित आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के केस से है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह बयान उन खबरों के बाद आया, जिनमें दावा किया गया था कि शिल्पा और उनके पति राज से जुड़ी कंपनियों पर मुंबई, बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों में इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि यह मामला शिल्पा के रेस्टोरेंट ब्रांड बास्टियन से जुड़ा है।
दिल्ली सहित 5 राज्यों में आज घना कोहरा: यूपी के 8 जिलों में स्कूल बंद; बिहार में 8 फ्लाइट कैंसिल
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में आज घना कोहरा छाया है।
मौसम विभाग ने पांचों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
यूपी और बिहार में राज्य सरकार ने लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा है। बरेली, कानपुर, कासगंज, औरैया और जौनपुर में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
राज्य में अगले तीन दिन भयंकर सर्दी का अलर्ट है।
बिहार के नालंदा, गोपालगंज, छपरा समेत 19 जिलों में कोहरे का असर दिखा।
पटना में 25 दिसंबर तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक कर दी गई है।
पटना में कोहरे के कारण 8 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं।
राज्यभर में 14 ट्रेनें भी लेट हुईं।


