Homeन्यूजदुकानों में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला बदमाशों...

दुकानों में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

और पढ़ें

Aropiyo ka Julus: इंदौर में स्क्रैप की दुकान में आग लगाने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए शहर में उनका जुलूस निकला और उनसे माफी भी मंगवाई।

CCTV की मदद से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में स्क्रैप दुकान में आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई।

शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया था।

लेकिन, जब पीड़ित दुकानदार सतीश कुमावत ने घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई।

सीसीटीवी में 2 बदमाश संदिग्ध नजर आए थे।

जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश शुरु की।

2 दिन चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तारी किया।

फिर उनका इलाके में सार्वजनिक जुलूस निकाला, जहां वे माफी मांगते हुए नजर आए।

दुकानों में आग लगने से हुआ था भारी नुकसान

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 2 दिन पहले दीपमाला ढाबे के पास 3 दुकानों में अचानक आग लग गई थी।

आग की चपेट में आने से सांवेर रोड स्थित एक स्क्रैप की दुकान और तीन खाने की दुकानों को भारी नुकसान हुआ था।

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

पीड़ित दुकानदार सतीश कुमावत की स्क्रैप की दुकान में अचानक आग लग गई थी।

जिससे न केवल उसकी दुकान बल्कि आसपास की अन्य दुकान और एक अन्य व्यापारी का ढाबा भी जलकर खाक हो गया।

देर रात को आग लगने की घटना होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची थी।

जिन्होंने लगभग डेढ़ से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

पैसे नहीं दिए तो दुकान में लगा दी आग

बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर ने बताया कि दुकानदार सतीश की शिकायत पर अर्जुन नायक और विनाद पर आगजनी का केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि दुकानदार द्वारा रूपए नहीं देने की बात पर उन्होंने दुकान में आग लगाई थी।

दुकानदार सतीश से आरोपियों का पुराना विवाद था और बदला लेने के लिए उन्होंने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।

वहीं सतीश का आरोप है कि अर्जुन ने नशे के लिए रुपए मांगे थे और नहीं देने पर उसने दुकान में आग लगा दी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाशों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़ें – 1 लाख रुपये की पड़ी मिठाई, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ऐसे हुए ठगी का शिकार

- Advertisement -spot_img