Homeन्यूजनेपाल में लैंडस्लाइड से त्रिशुली नदी में बही 2 बस, 60 लापता;...

नेपाल में लैंडस्लाइड से त्रिशुली नदी में बही 2 बस, 60 लापता; ड्राइवर सहित 7 भारतीयों की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Nepal Landslide: काठमांडू। नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह मदन-अश्रित हाइवे पर लैंडस्लाइड की वजह से 63 यात्रियों को लेकर गुजर रही 2 बसें त्रिशुली नदी में बह गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 7 भारतीयों और एक बस चालक की मौत हुई है जबकि 60 से ज्यादा लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं।

चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई। दोनों बस में ड्राइवर सहित कुल 63 यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि हादसे (Nepal Landslide) के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू जा रही बस में 24 लोग सवार थे जबकि दूसरी बस में 41 लोग थे।

गणपति डीलक्स नाम के बस पर सवार तीन लोगों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

बता दें कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई स्‍थानों पर भूस्खलन (Nepal Landslide) की घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें 34 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी।

पिछले दिनों नेपाल में कोसी बैराज के सभी गेट खोल दिए गए थे और करीब 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस कारण कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो गई थी।

- Advertisement -spot_img