Death Of Two Children: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में दर्दनाक हादसा हो गया।
कुएं में नहाने गए 3 में से 2 मासूम की डूबने से मौत हो गई।
SDRF की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला।
बच्चों की मौत के बाद से घर-परिवार में मातम का माहौल है।
बच्चों की मौत से घर में छाया मातम
खरगोन में दो बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया।
बिस्टान थाने के ग्राम ढाबला वारती फलिया में ये हादसा हुआ है। 1
6 साल का रुपेश, 15 साल का राहुल और 14 साल का सुन्दरलाल कुएं में नहाने गए थे।
सुन्दरलाल नहाने के बाद कुंए के बाहर बैठा था, इसी दौरान रूपेश और राहुल कुएं के पानी में डूब गए।
अपने दोनों दोस्तों को डूबता देख सुन्दरलाल दौड़कर गया और गांव वालों को सूचना दी।
लेकिन, जब तक ग्रामीण मौके पर पहंचे तब तक रूपेश और राहुल की मौत हो चुकी थी।
दोनों बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये खबर भी पढ़ें – ‘मेहमान’ वाले बयान पर शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मांगी माफी, कहा- ‘अतिथि शिक्षक हमारे अपने हैं’
कुएं का पानी खाली कर निकाला शव
खरगोन में हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना ग्रामीणों ने एसडीआरएफ को दी।
पानी ज्यादा होने की वजह से पहले कुएं के पानी को कम किया गया।
ग्रामीणों की मदद से चार मोटर पंप से कुएं का पानी खाली किया गया।
फिर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।
ये खबर भी पढ़ें – मिड-डे मील की आधी रोटी ही खा पाए मंत्री, ढूंढने पर भी सब्जी में नहीं मिला ‘आलू’
ये खबर भी पढ़ें – तिरुपति के प्रसाद में मिला बीफ टैलो, जानें खाने से शरीर पर क्या पड़ता है असर
ये खबर भी पढ़ें – Momos के शौकीन हो जाएं सावधान, मोमोज खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए 10 लोग