Train Derail and Diesel Loot: रतलाम में डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए।
इस हादसे के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हुईं तो वहीं कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया।
दूसरी ओर डीजल बहने की खबर लगते ही आस-पास के लोग बाल्टी-केन लेकर लूटने पहुंच गए।
मालगाड़ी के 2 टैंकर पटरी से उतरे
मध्यप्रदेश में रतलाम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए और एक पलट गया
बेपटरी हुए वैगन यानी डिब्बों में डीजल भरा हुआ था, गुरुवार रात 2 बजे तक टैंकर से डीजल रिसता रहा।
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग के अप ट्रैक पर गुरुवार रात करीब 10 बजे की है।
डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि गुड्स ट्रेन बड़ौदा से भोपाल के पास मकानिया डिपो जा रही थी।
इस दौरान ट्रेन रतलाम ई-केबिन के बीच दो वैगन डिरेल हो गए।
रात करीब 1 बजे कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई भी घटना स्थल पर पहुंचे।
इससे पहले एसडीएम, सिटी तहसीलदार समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे।
मौके पर अधिकारियों और जेसीबी बुलाकर आसपास मौजूद पेड़-पौधों को हटाया गया।
डीजल टैंक खाली करने के लिए पाइप और अन्य साधन के साथ क्रेन भी बुलाई गई।
हादसे की आशंका को देखते हुए रेत से भरी बोरियां भी मंगवाई गईं।
आरपीएफ के जवान वैगन के पास सुरक्षा के लिए तैनात रहे।
फिलहाल रेलवे विभाग हादसे की जांच कर रहा है।
2 ट्रेनें प्रभावित, 5 ट्रेनें की गई री-शेड्यूल
इस हादसे के कारण 2 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 5 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया।
दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन प्रभावित हुई, कुछ देर रतलाम के आसपास स्टेशन पर ट्रेनें रोकी गईं।
रात 12 बजे बाद अप लाइन से मुबंई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को निकाला गया।
डिरेल वैगन को छोड़कर बाकी वैगन को रवाना किया गया।
इन ट्रेनों को री-शेड्यूल किया –
- गाड़ी संख्या 09546 नागदा रतलाम स्पेशल 01 घंटे
- गाड़ी संख्या 09545 रतलाम नागदा 30 घंटे
- गाड़ी संख्या 19341 नागदा बिना 30 घंटे
- गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद
- गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद 00 घंटे
बाल्टी-केन लेकर डीजल भरने टूट पड़े लोग
रतलाम में डीजल से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने की घटना के दौरान हजारों टन डीजल नाले में बहने लगा।
शुक्रवार सुबह जैसे ही लोगों को पता चला कि बड़ी मात्रा में डीजल बह रहा है तो लोग लूटने पहुंच गए।
आनन फानन में बर्तन, कैन और बड़े बड़े डिब्बे लेकर पहुंच लोग डीजल भरकर अपने घर ले गए।
इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं थीं, डीजल के लिए मची इस लूट वीडियो भी वायरल हुआ है।
यहां देखें डीजल की लूट का वीडियो –
ये खबर भी पढ़ें – नवरात्र मेला और गरबे में न जाएं मुसलमान, जानें शहर काजी ने क्यों की ये अपील