Overnight Express Derails: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह रेल हादसा हो गया।
इंदौर से चलकर जबलपुर आ रही Indore Jabalpur Intercity Express के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसा सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही आने वाली थी।
ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर थी, तब हादसा हुआ। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Overnight Express Derails: इंजन के पीछे वाले दो कोच उतरे –
ओवरनाइट एक्सप्रेस लगभग 5:30 बजे प्लेटफॉर्म 6 पर आनी थी।
जैसे ही इंजन को प्लेटफॉर्म 6 के पॉइंट से मोडा गया, तभी इंजन के पीछे लगा एसएलआर और एसी कोच के पहिए पटरी से उतर गए।
इस दौरान एसी कोच में कई यात्रियों का लगेज गिर गया। ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिस वजह से किसी को चोट नहीं आई।
अधिकांश यात्री दरवाजे के पास ट्रेन से उतरने के लिए आ गए थे।
Overnight Express Derails: इस जगह पहले भी हो चुके हैं हादसे –
मदन महल से जबलपुर रेलवे स्टेशन आते समय मुख्य रेलवे स्टेशन के आउटर पॉइंट पर हुई यह घटना पहली बार नहीं है।
इससे पहले भी इसी पॉइंट पर कई ट्रेन पटरी से उतर चुकी हैं। बावजूद इसके इस पॉइंट को अभी तक नहीं सुधारा गया है।
पॉइंट में तकनीकी खामी को एक बार फिर रिकॉर्ड में लिया गया है।
Overnight Express Derails: अब तक की जानकारी
इंदौर से जबलपुर आ रही ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो कोच जबलपुर प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पटरी से उतरे।
घटना लगभग सुबह 5:30 बजे हुई। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
घटना की जानकारी लगते ही पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौके पर पहुंचीं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 में आते समय यह हादसा हुआ है।
उस वक्त ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
#WATCH | Two coaches of Indore- Jabalpur Overnight Express derailed in Jabalpur, Madhya Pradesh. No casualties/injuries reported.
More details awaited pic.twitter.com/A8y0nqoD0r
— ANI (@ANI) September 7, 2024
यह भी पढ़ें – बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत और 6 घायल