Bijapur Police Naxal Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षाबलों के साथ हुए इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा –
जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला के उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को घेरे जाने और मुठभेड़ की बस्तर IG सुंदरराज पी ने भी पुष्टि की है।
Bijapur Police Naxal Encounter: तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने की फायरिंग –
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
इसी खबर के आधार पर सुरक्षाबल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए इलाके में भेजा गया।
पुलिस पार्टी जब उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी अचानक नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी।
रुक-रुक हो रही फायरिंग –
सुरक्षाबलों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसमें रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं है।
Bijapur Police Naxal Encounter: सभी जवान सुरक्षित –
सुरक्षाबलों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
फिलहाल किसी भी जवान के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
जवान इलाके में सतर्कता के साथ तलाशी अभियान चला रहे हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने नक्सलियों के संभावित ठिकानों की घेराबंदी कर रखी है।
आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि नक्सली किसी अन्य क्षेत्र में भागकर न छुप सकें।
अधिकारियों के मुताबिक, नक्सलियों की संख्या और उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें – किस्सा मध्य प्रदेश के पहले CM का, अमावस्या की रात ली शपथ और 2 महीने बाद हुई मृत्यु