Homeन्यूजटॉफी समझकर बच्ची ने खाई जमीन पर पड़ी जहरीली गोली, अस्पताल में...

टॉफी समझकर बच्ची ने खाई जमीन पर पड़ी जहरीली गोली, अस्पताल में मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Girl Ate Poisonous Pill: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाले बैरसिया तहसील में दो वर्षीय बच्ची ने गलती से जहरीली गोली खा ली।

टॉफी समझकर जहरीली गोली खाने के बाद बच्ची की तबियत खराब हो गई।

इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सफाई के दौरान नीचे गिरी जहरीली गोली –

जानकारी के मुताबिक, भोपाल जिले के बैरसिया तहसील के गुनगा थाना क्षेत्र स्थित जूनापानी गांव में जहरीली गोली खाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

संजय शाक्य खेती किसानी का काम करते हैं और जूनापानी गांव में रहते हैं।

30 अक्टूबर को वे घरवालों के साथ दिवाली के मौके पर घर की साफ-सफाई में जुटे हुए थे।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान ऊपर कहीं रखी हुई जहरीली गोली नीचे जमीन पर गिर गई।

जहरीली गोली के नीचे गिरने के बारे में किसी को पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें – बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर बड़ा खुलासा, फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई यह वजह

Girl Ate Poisonous Pill: बच्ची ने समझी मीठी टॉफी –

इसी दौरान घर में खेल रही मासूम बच्ची निहारिका शाक्य (2 वर्ष) की नजर उस जहरीली गोली पर गई तो उसने उसे टॉफी समझा।

बच्ची ने जहरीली गोली को मीठी टॉफी समझकर खा लिया।

इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई तो घरवाले उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे।

डॉक्टर ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद वे उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे।

Girl Ate Poisonous Pill: इलाज के दौरान अस्पताल में मौत –

अस्पताल में दो दिन के इलाज बाद मंगलवार को दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।

अस्पताल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उन्होंने मर्ग कायम किया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके घरवालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें – नवजात की मौत, मां पर हत्या का आरोप, पहले भी की थी मासूम को मारने की कोशिश

- Advertisement -spot_img